Salman Khan new Movie: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) की फिल्मों का इंतजार फैंस करते रहते हैं. ईद 2023 पर सलमान खान अपनी फिल्म किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) रिलीज होगी, जिसकी शूटिंग खत्म हो गई है. सलमान ने इसकी जानकारी देते हुए फिल्म का एक सीन भी शेयर किया है. सलमान ने फिल्म (Salman Khan Movies) की शूटिंग पूरी हुई इसकी जानकारी फैंस को दी है.

यह भी पढ़ें: अपूर्व अग्निहोत्री बने पिता, शादी के 18 साल बाद मिली इस खुशी को एक्टर ने इस तरह किया बयां

खत्म हुई सलमान खान की आने वाली फिल्म की शूटिंग

सलमान खान ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘शूट खत्म हो गई. किसी का भाई किसी की जान ईद 2023 पर आएगी.’

यह भी पढ़ें: करण जौहर की बायोपिक के लिए ये सुपरस्टार है बिल्कुल फिट, जानें कौन हैं वो

इस फिल्म में सलमान खान के अलावा पलक तिवारी, पूजा हेड़गे, राघव जुयाल, शहनाज गिल, जस्सी गिल, पलक तिवारी जैसे सितारों का नाम शामिल है. फिल्म का प्रोडक्शन सलमान खान फिल्म्स ने संभाला है. मगर फिल्म से जुड़ी बाकी जानकारी आना अभी बाती है. पहले इस फिल्म का नाम कभी ईद कभी दीवाली (Kabhi Eid Kabhi Diwali) रखा गया था, उसके बाद इसका नाम भाईजान (Bhaijaan) बताया गया. मगर अब फिल्म का कंफर्म नाम किसी का भाई किसी की जान कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: मीनाक्षी शेषाद्रि की तरह खूबसूरत दिखती हैं उनकी बेटी, Photo देख चौंक जाएंगे आप

फिल्म की शूटिंग कुछ महीने पहले ही शुरू हुई. लगभग कुछ महीने पहले सलमान खान ने फिल्म के सेट से एक तस्वीर शेयर की थी जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था. अब सलमान खान ने एक और तस्वीर उसी लुक में शेयर की है जो लेह लद्दाख की है. भाईजान का धांसू लुक देखकर अब फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं.

यह भी पढ़ें: Kriti Kharbanda Photos: कृति का साड़ी लुक आपको कर देगा हैरान! देखें वायरल तस्वीरें

जानकारी के लिए बता दें, साल 2023 में सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान तो रिलीज होगी ही, इसके अलावा टाइगर-3 (Tiger 3) भी 10 नवंबर, 2023 को रिलीज होगी. फिल्म में सलमान एक बार फिर कैटरीना कैफ के साथ एक्शन और रोमांस करते नजर आएंगे.