बॉलीवुड के छोटे नवाब कहे जाने वाले एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) आज अपना 52वां बर्थडे मना रहे हैं. सैफ विवादों से हमेशा दूर रहते हैं और फिल्मों पर ज्यादा फोकस करते हैं. सैफ के फैंस उन्हें हमेशा अलग-अलग किरदारों में देखते हैं जो लोगों को पसंद भी आते हैं. उन्होंने कई ऐसी फिल्में की हैं जिसमें उनका अभिनय देखने लायक रहा है. 16 अगस्त, 1970 को दिल्ली में जन्में सैफ अली खान के पिता मशहूर क्रिकेट खिलाड़ी मंसूर अली खान पटौदी थे जो पटौदी खानदान के नवाब भी थे. सैफ की मां 70 के दशक की मशहूर अभिनेत्री शर्मिला टैगोर हैं जो पटौदी प्रॉपर्टी की देखरेख करती हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan)

सैफ ने साल 1991 में एक्ट्रेस अमृता सिंह के साथ शादी की जिनसे उन्हें सारा अली खान और इब्राहिम अली खान दो बच्चे हुए. साल 2005 में अमृता सिंह को तलाक देकर साल 2012 में करीना कपूर के साथ शादी की जिनसे उन्हें दो बच्चे तैमूर और जेह अली खान हैं. सैफ अली खान ने 90 के दशक में फिल्मी करियर की शुरुआत की और आज भी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं.

यह भी पढ़ें: सुभाष घई ने बनाया Har Ghar Tiranga का थीम सॉन्ग, जिसे सुन आप भी हो जाएंगे फैन

सैफ अली खान की बेस्ट फिल्में

हम तुम (Hum Tum)

साल 2005 में रिलीज़ हुई इस फिल्म में सैफ को एक विशिष्ट कैसानोवा में दिखाया गया था. हालांकि सैफ जिस तरह से इस भूमिकाएं को निभाते हैं वो हर किसी को पसंद आता हैं. हम तुम में न केवल लोगों ने उन्हें प्यार दिया बल्कि इस भूमिका ने उन्हें अभिनय के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार भी दिलाया.

यह भी पढ़ेंः मम्मी-पापा के पास बैठी ये बच्ची रही Salman Khan की एक्ट्रेस, पहचान पाए आप?

ओमकारा (Omkara)

जब ग्रे शेड्स वाले किरदारों को उतारने की बात आती है तो सैफ को कोई नहीं हरा सकता और ऐसी ही एक प्रतिष्ठित भूमिका ओमकारा में ‘लंगड़ा त्यागी’ थी. विशाल भारद्वाज द्वारा निर्देशित यह फिल्म शेक्सपियर के ओथेलो पर आधारित थी. इस फिल्म में उन्होंने अपनी पत्नी करीना कपूर खान के साथ अभिनय किया था.

सेक्रेड गेम्स (Sacred Games)

नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज़ सेक्रेड गेम्स ने लाखों दिल जीते और इसका एक कारण है सरताज सिंह के रूप में सैफ की भूमिका. यह शो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी भाषा का सबसे बड़ा हिट शो बन गया है. इस क्राइम थ्रिलर में दर्शकों ने जितना नवाजुद्दीन सिद्दीकी के किरदार को पसंद किया उतना ही दर्शकों ने पुलिस के रूप में सैफ की भूमिका की भी प्रशंसा की.

यह भी पढ़ें: KBC 14: अमिताभ बच्चन ने अपनी दाढ़ी को तिरंगे जैसा क्यों रंगा? जानें किस्सा

कालाकांडी (Kalakandi)

साल 2018 में रिलीज़ हुई डार्क कॉमेडी का निर्देशन अक्षत वर्मा ने किया था. सैफ ने एक कैंसर रोगी (रिलीन) की भूमिका निभाई है, जिसकी जिंदगी के कुछ ही दिन बचे होते हैं. वह अपना पूरा जीवन ड्रग्स के सहारे बीतता हैं . पूरी फिल्म एलएसडी के कारण रिलेन के मतिभ्रम पर आधारित है.

बीइंग साइरस (Being Sirus)

सैफ बीइंग साइरस की सबसे कम रेटिंग वाली फिल्मों में से एक होमी अदजानिया द्वारा निर्देशित एक ब्लैक कॉमेडी है. फिल्म एक बेकार पारसी परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है और सैफ की अपरंपरागत भूमिका को समीक्षकों ने खूब सराहा गया हैं.

यह भी पढ़ें: KBC 14: बिग बी ने ली Dating App में दिलचस्पी, आयुष गर्ग से पूछा ये सवाल

जानकारी के लिए बता दें, सैफ अली खान ने इन फिल्मों के अलावा कल हो ना हो, लव आजकल, तू खिलाड़ी मैं अनाड़ी, रेस-2, रेस, जवानी जानेमन, हम साथ साथ हैं, कुर्बान, दिल चाहता है, कॉकटेल, फैंटम, बाजार, सलाम-ए-नमस्ते, गो गोआ गॉन जैसी फिल्मों में लीड एक्टर के तौर पर काम किया है.