फिल्म आरआरआर ने फैंस के दिलों में अलग जगह बना ली है. जब फिल्म सिनेमाघर में रिलीज की गई थी, तभी से उसे देखने वालों की संख्या लाखों में थी. एस.एस. राजामौली की आरआरआर का वर्जन अब नेटफ्लिक्स पर दहाड़ रही है. फिल्म दुनिया भर की टॉप 10 की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गई है. आरआरआर नेटफ्लिक्स पर 57 देशों में फिल्मों में शीर्ष 10 में भी है. इनमें अमेरिका, ब्राजील, जर्मनी, यूनाइटेड किंगडम और इटली से लेकर दक्षिण अफ्रीका, यूएई, थाईलैंड, इंडोनेशिया, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड तक शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: KGF 2 On OTT:कब, कहां, कितने खर्च करके देख सकते हैं केजीएफ 2? जानें प्रोसेस

फिल्म में एनटीआर, राम चरण, अजय देवगन और आलिया भट्ट ने अहम रोल निभाया है. यह फिल्म लगातार दो हफ्तों तक गैर-अंग्रेजी फिल्मों में ग्लोबली टॉप 10 में रही है और इसे 25.5 मिलियन से अधिक घंटों तक देखा जा चुका है.

Netflix पर फिल्म की सफलता पर चर्चा करते हुए डायरेक्टर एसएस राजामौली ने कहा कि फैंस ने एक बार फिल आरआरआर के लिए अपना प्यार दिखाया है. और दुनिया भर के दर्शकों द्वारा हमारी मेहनत को इस तरह प्यार मिलते देखना आश्चर्यजनक है. नेटफ्लिक्स पर आरआरआर को मिली प्रतिक्रिया से हम पूरी तरह से अभिभूत हैं.’

यह भी पढ़ें: दीपक चाहर और जया भारद्वाज ने शेयर की शादी की फोटोज, आप भी देखें

‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के बाद एक महीने के भीतर दूसरी भारतीय फिल्म है, जो नेटफ्लिक्स पर ग्लोबल टॉप 10 में नंबर वन बनी है. आरआरआर (हिंदी) के साथ, गैर-अंग्रेजी फिल्मों के लिए इस सप्ताह की वैश्विक सूची में जर्सी, गंगूबाई काठियावाड़ी और तुलसीदास जूनियर शामिल हैं. 9 मई के सप्ताह में, नेटफ्लिक्स के ग्लोबल नॉन-इंग्लिश टॉप 10 में प्रदर्शित होने वाली आधी फिल्में भारत की थीं.

बता दें कि फिल्म आरआरआर का ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे थे. फिल्म 20 मई को ओटीटी पर रिलीज की गई थी. नेटफ्लिक्स के अलावा, इस फिल्म को Zee 5 पर भी रिलीज किया गया था.

यह भी पढ़ें: हार्ट अटैक आने के बाद कैसे बर्बाद हुआ पहला घंटा, बना सिंगर KK की मौत की वजह