जिन बच्चों का जन्म 90 के दशक में हुआ वे उस दौर में बड़े हुए जब एक से बढ़कर एक शोज बच्चों के लिए आते थे. उस दौर में शरारत, शाका लाका बूम-बूम और सोनपरी आता था जो बच्चों का फेवरेट हुआ करता था. सोनपरी साल 2000 से 2004 तक चला और काफी पॉपुलर रहा. इसमें सोनपरी का किरदार एक्ट्रेस मृणाल कुलकर्णी (Mrinal Kulkarni) ने निभाया था जो अब काफी बदल गई हैं और उम्रदराज भी नजर आती हैं लेकिन खूबसूरती में कोई कमी नहीं है.

यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की पिता-बेटी की क्यूट फोटो,सेलिब्रेट किया फादर्स डे

अब कैसी दिखती हैं सोनपरी वाली एक्ट्रेस?

View this post on Instagram

A post shared by Mrinal Kulkarni (@mrinalmrinal2)

21 जून 1971 को महाराष्ट्र के पूणे में जन्मीं मृणाल कुलकर्णी के पिता डॉ विजय देवो और मां वीना देवो हैं. मृणाल ने पूणे यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है. इनकी बहन भी थीं लेकिन साल 2019 में किसी बीमारी के कारण उनका निधन हो गया था. साल 1990 में उन्होंने रुचिर कुलकर्णी के साथ शादी कर ली थी और उन्हें एक बेटा हुआ जिसका नाम Virajas Kulkarni है. विराजस मराठी फिल्मों से जुड़ा है.

90 के दशक में मृणाल ने मराठी फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की थी और इसके अलावा उन्होंने कई हिंदी फिल्मों में भी काम किया. साल 2000 में उन्हें सोनपरी शो मिला जिसमें वे परी का किरदार निभाती हैं और एक बच्ची की मदद करती हैं. ये शो इतना पॉपुलर हुआ कि लोग उन्हें सोनपरी ही कहकर पुकारने लगे. कई सालों के बाद मृणाल फिल्म द कश्मीर फाइल्स में नजर आईं जिसमें वे मिथुन चक्रवर्ती के पति का किरदार निभाईं.