शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति हो जो एक्ट्रेस रेखा (Rekha) को न जानता हो. रेखा अपने समय की सफल एक्ट्रेस रही हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रेखा का असली नाम भानुरेखा गणेशन है और उनका जन्म 10 अक्टूबर 1954 को हुआ था. रेखा ने अपने फिल्मी करियर के दौरान कई हिट फिल्में दी. लोग आज भी उनकी फिल्मों को देखना बहुत पसंद करते हैं.

यह भी पढ़ें: Bollywood की इन 6 शादियों को आखिरी समय तक रखा गया सीक्रेट, देखें पूरी लिस्ट

रेखा ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड एक्टर तेलुगू फिल्म ‘रंगुला रत्नम’ से की थी. हिंदी सिनेमा की बात करें तो उन्होंने 1970 में आई फिल्म ‘सावन भादों’ से डेब्यू किया था. साल 2010 में भारत सरकार द्वारा रेखा को पद्म श्री से सम्मानित किया जा चुका है. बता दें कि रेखा की मां का नाम पुष्पावली है और पिता का नाम जेमिनी गणेशन है.

यह भी पढ़ें: TMKOC को मिल गए नये नट्टू काका! इस एक्टर को मेकर्स ने दिया बड़ा मौका

एनडीटीवी इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, रेखा के पिता ने उनकी मां से शादी नहीं की थी. रेखा के माता-पिता साउथ की फिल्मों का जाना माना नाम हैं. जेमिनी गणेशन ने एक शादी की थी और तीन और महिलाओं के साथ उनके संबंध रहे. बता दें कि रेखा की सात बहनें और एक भाई हैं. रेखा की सभी बहनों का आपस में बहुत अच्छा संबंध हैं.