Raveena Tandon Latest Photos: बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस रवीना टंडन आज अपना 48वां बर्थडे मना रही हैं. इस मौके पर हम आपको उनकी कुछ ऐसी तस्वीरें दिखाएंगे जिनमें वे अपनी बेटी राशा टंडानी के साथ नजर आईं. इन तस्वीरों में रवीना टंडन काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं और अपनी बेटी की मां नहीं बहन जैसी दिख रही हैं. रवीना टंडन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वे अपनी लाइफ की ज्यादातर बातें फैंस से शेयर करती हैं.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: अब्दु रोजिक समेत ये 6 सदस्य हुए नॉमिनेट, देखें पूरी लिस्ट

रवीना टंडन की लेटेस्ट तस्वीरें

26 अक्टूबर, 1974 को मुंबई में जन्मीं रवीना टंडन एक प्रोड्यूसर की बेटी हैं. उनकी परवरिश मुंबई में हुई और पढ़ाई भी उन्होंने वहीं से की.

फिल्मी बैकग्राउंड होने के नाते उनका झुकाव एक्टिंग की तरफ शुरू से रहा है. रवीना टंडन बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में से हैं जिनका फिल्मी करियर सफल रहा और फिर शादी के बाद उन्होंने धीरे-धीरे फिल्मी दुनिया से दूरी बना लीं, हालांकि वे टीवी पर एक्टिव हैं.

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के 3 लेजेंड डायरेक्टर्स एक साथ, क्या आप पहचान सकते हैं ये फिल्म?

रवीना टंडन ने साल 1995 में यानी अपनी 21 साल की उम्र में दो बच्चियों पूजा और छाया को गोद लिया था. उस समय वे अक्षय कुमार के साथ रिलेशनशिप में थी और ये बात एक्ट्रेस ने खुद एक इंटवर्यू में बताई थी.

View this post on Instagram

A post shared by Raveena Tandon (@officialraveenatandon)

रवीना टंडन का अफेयर अक्षय से खत्म हुआ और साल 2004 में उन्होंने फिल्मी डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी से शादी कर ली. इनसे रवीना को राशा और रणबीर नाम के दो बच्चे हुए.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 Second Eviction: तीसरे हफ्ते में मान्या सिंह हुईं बेघर, उनका डर सच साबित हुआ!

रवीना टंडन इस समय वेब सीरीज, रिएलिटी शोज और अपने हसबैंड के बिजनेस में व्यस्त रहती हैं. मगर समय निकालकर वे सोशल मीडिया के अपने अकाउंट्स भी हैंडल करती हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Raveena Tandon (@officialraveenatandon)

रवीना अक्सर अपनी बेटी राशा के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. उन दोनों को देखकर आपके अंदर मां-बेटी नहीं बल्कि बहनों की फीलिंग आएगी.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: हमेशा खुश दिखने वाले अब्दु रोजिक फूट-फूटकर क्यों रोए?

जानकारी के लिए बता दें, रवीना टंडन ने साल 1991 में आई फिल्म पत्थर के फूल से डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने मोहरा, दिलवाले और लाडला जैसी सुपरहिट फिल्मों में लीड एक्ट्रेस के तौर पर काम किया. रवीना टंडन ने बॉलीवुड में राजा बाबू, बुलंदी, अंदाज अपना-अपना, केएफजी-2, सत्ता, खिलाड़ियों का खिलाड़ी, जिद्दी, बड़े मियां छोटे मियां, तकदीरवाला, बनारसी बाबू, आंटी नंबर-1, शूल, गुलाम-ए-मुस्तफा जैसी सफल फिल्मों में काम कर चुकी हैं.