बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म 83 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को फैंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और इस वजह से मेकर्स भी काफी खुश हैं. अब कई मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से फिल्म में कपिल देव उनकी 1983 वाली क्रिकेट टीम और रणवीर सिंह को कितनी फीस मिली है इसके बारे में कई खबरें सामने आ रही हैं. आज यहां आपको इसी बारे में हम बताने वाले हैं.

यह भी पढ़ें: Salman Khan को सांप ने काटा, जानें कैसी है उनकी अब हालत

रणवीर सिंह और कपिल देव की फीस

बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कपिल देव को अपनी कहानी बोलने के लिए 5 करोड़ रुपये मिले हैं. वहीं दूसरे सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा को बताया है कि फिल्म बनाने से पहले विषय के अधिकार और खिलाड़ियों की पर्सनल कहानियों को पर्दे पर दिखाने के लिए 1983 की विजेता टीम को लगभग 15 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है. इसमें सबसे ज्यादा फीस कपिल देव को दी गई है. फिल्म में कपिल देव के किरदार को निभाने वाले एक्टर रणवीर सिंह को भी मोटी फीस मिली है.

यह भी पढ़ेंः करीना कपूर के बेटे तैमूर को लेकर पूछा गया स्कूल में ये सवाल, शिक्षा विभाग ने जारी किया नोटिस

कोईमोई.कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रणवीर सिंह को इस फिल्म के लिए उनके अब तक के फिल्मी करियर में उन्हें सबसे ज्यादा फीस मिली है. सूत्रों के मुताबिक, रणवीर सिंह को मेकर्स ने 20 करोड़ रुपये फीस के तौर पर दिए हैं. फिल्म में सुनील गावस्कर का किरदार ताहिर राज भसीन ने निभाया है.

वहीं यशपाल शर्मा का किरदार जतिन सरना ने, मोहिंदर अमरनाथ का किरदार साकिब सलीम ने, रवि शास्त्री का किरदार धैर्य करवा ने, के श्रीकांत का किरदार जीवा ने, मदन लाल का किरदार पंजाबी सिंगर हार्डी संधू ने, बलविंदर सिंह का किरदार एमी विर्क ने, सैयद किरमानी का किरदार साहिल खट्टर ने, संदीप पाटिल का किरदार चिराग पाटिल ने, दिलीप वेंगसरकर का किरदार आदिनाथ कोठारे ने, कीर्ति आजाद का किरदार दिनकर शर्मा ने और रोजर बिन्नी का किरदार निशांत दहया ने निभाया है. वहीं बॉलीवुड के दिगग्ज अभिनेता पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) ने टीम के मैनेजर पीआर मान सिंह का किरदार निभाया है.

यह भी पढ़ेंः Bigg Boss 15: शमिता शेट्टी ने दिया राखी सावंत को धक्का, सलमान खान ने लगाई दोनों की क्लास