बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म शमशेरा (Shamshera) के प्रमोशन में व्यस्त हैं. 22 जुलाई को उनकी फिल्म शमशेरा सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसी बीच रणबीर कपूर ने एक इंटरव्यू दिया जिसमें उनसे पूछा गया कि फिल्म रिलीज के समय आपके अंदर क्या चलता है तो रणबीर ने बताया कि उन्हें बहुत डल लगता है और उनका बस चले तो फिल्में रिलीज ना होने दें, लेकिन उन्होंने ऐसा क्यों कहा चलिए बताते हैं.

यह भी पढ़ें: शूटिंग से वापस आते ही आलिया को Ranbir Kapoor ने दिया ये खास तोहफा, वीडियो वायरल

रणबीर कपूर को किस बात का रहता है डर?

आजतक की खबर के मुताबिक, चैनल के साथ हुए इंटरव्यू में जब रणबीर कपूर से पूछा गया कि उन्हें किस बात का डर रहता है जब उनकी कोई फिल्म रिलीज होती है. इसपर रणबीर कपूर जवाब देते हैं, ‘मैं जैसे जैसे बड़ा हो रहा हूं, फिल्म रिलीज को लेकर नर्वसनेस ज्यादा बढ़ रही है. मेरा बस चले तो मैं सारी फिल्में खरीदकर अपने पास रख लूं. मुझे लोगों को जजमेंट से डर लगता है. पता नहीं मेरी फिल्म लोग पसंद करेंगे या नहीं. जब संजू आई थी वो हिट हुई. फिर भी लोग मेरे 4 साल के गैप को कमबैक करार देने लगे. मुझे समझ नहीं आता कि कमबैक फिल्में क्या हैं. ये बात की तसल्ली है कि लोगों ने एक अच्छा एक्टर समझकर मुझे प्यार दिया है.’

रणबीर आगे कहते हैं, ‘अभी फिल्में चलेंगी या नहीं ये मेरे बस में नहीं है. मैं सुनात जाऊंगा कि कमबैक, मैं बचपन से सुन रहा हूं, ये सुपरस्टार है, लेकिन अभी तक मैं सुपरस्टार बना नहीं. ये सारे टर्म आपको समय दर समय मिलेंगे. बचपन से मुझमें धैर्य रहा है तो मैं काम करने के तरीके को एंजॉय करता हूं. रिलीज पर इतना फोकस मेरा नहीं रह पाता है. मैं स्टारडम के बारे में भी खास नहीं सोचता हूं. ये बात अच्छी है कि अब फिल्म और कहानी को स्टार करार दिया जाता है. एक्टर्स तो महज एक हिस्सा है. अगर स्टारडम का क्रेडिट मिलता है तो मैं उसे एक्सेप्ट करूंगा लेकिन नहीं भी मिलता है फिर भी मैं काम करना नहीं छोड़ूंगा.’

यह भी पढ़ें: आलिया की प्रेग्नेंसी पब्लिसिटी स्टंट तो नहीं? रणबीर कपूर ने बताई सच्चाई

बता दें, रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा 22 जुलाई को रिलीज होगी. इसके लगभग डेढ़ महीने के बाद फिल्म ब्रह्मास्त्र भी रिलीज होगी और ये दोनों फिल्में रणबीर कपूर के लिए बहुत अहम हैं.