बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म शमशेरा (Shamshera) के प्रमोशन में व्यस्त हैं. 22 जुलाई को उनकी फिल्म शमशेरा सिनेमाघरों में रिलीज होगी. प्रमोशन के दौरान रणबीर कई इंटरव्यूज दे रहे हैं और उसी दौरान उन्होंने बताया कि वे अपने खानदान के पहले 10वीं पास लड़के हैं. रणबीर कपूर ने अपने फैमिली को लेकर कई मजेदार किस्से सुनाए.

यह भी पढ़ें: Dunki में तापसी पन्नू करेंगी शाहरुख खान संग रोमांस? एक्ट्रेस ने बताई सच्चाई

रणबीर कपूर ने अपनी फैमिली को लेकर क्या कहा?

बॉलीवुड इतिहास की बात हो और कपूर खानदान की बात ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता. कपूर खानदन पिछले कई दशकों से लोगों को एंटरटेन करता आ रहा है लेकिन अगर पढ़ाई की बात करें ये कभी आगे नहीं बढ़ा. रणबीर कपूर ने बताया कि वह भी पढ़ाई में कमजोर थे लेकिन 10वीं में कम मार्क्स आए फिर भी परिवार वाले बहुत खुश थे इसके पीछे का क्या कारण था.

यह भी पढ़ें: शूटिंग से वापस आते ही आलिया को Ranbir Kapoor ने दिया ये खास तोहफा, वीडियो वायरल

आजतक की खबर के मुताबिक, रणबीर कपूर से जब पूछा गया कि उन्होंने 10वीं के बाद मैथ या साइंस में से किस सबजेक्ट को चुना था. इसपर रणबीर ने कहा कि मैं पढ़ाई में बहुत कमजोर था. उनके 10वीं में 53.4 परसेंट आए थे और घर वाले बहुत खुश थे. रणबीर कपूर ने इंटरव्यू में कहा, ‘मैं अपने परिवार का पहला लड़का था जिसने 10वीं के एग्जाम को पास किया था.’

View this post on Instagram

A post shared by Yash Raj Films (@yrf)

ऐसा रणबीर कपूर ने अपने पुराने इंटरव्यू में भी बताया था जब साल 2017 में उनका एक इंटरव्यू सामने आया जिसमें उन्होंने खुद को परिवार का सबसे पढ़ा लिखा सदस्य बताया था. उस समय रणबीर ने कहा था, ‘मेरे परिवार का इतिहास बहुत अच्छा नहीं है. मेरे पिता 8वीं क्लास में फेल हो गए थे. मेरे अंकल 9वीं में और दादाजी 6वीं कक्षा में फेल हो गए थे. मैं अपने खानदान का सबसे पढ़ा-लिखा लड़का हूं.’

यह भी पढ़ें: रणबीर कपूर ने कहा, ‘मेरा बस चले तो फिल्में ना रिलीज होने दूं’, क्या है डर?

बता दें, रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा 22 जुलाई को रिलीज होगी. इसके लगभग डेढ़ महीने के बाद फिल्म brahmastra“>ब्रह्मास्त्र भी रिलीज होगी और ये दोनों फिल्में रणबीर कपूर के लिए बहुत अहम हैं.