रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहनों के लिए बहुत खास होता है. इस दिन बहनें अपने भाइयों के हाथ में राखी बांधकर इस रिश्ते को और भी मजबूत करती हैं. यह त्योहार भाई-बहनों के लिए बहुत ही खास होता है और इससे उनके रिश्ते की डोर और भी मजबूत होती है. राखी के त्योहार की तैयारियां वह कई दिन पहले से करने लगती हैं. बॉलीवुड ने राखी के त्योहार को और भी खास बना दिया है और इन गानों को सुनकर तो हर किसी के दिल में यह भावना और भी ज्यादा बढ़ जाती है. 

यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2021: अपने भाई को राशि के अनुसार शुभ रंग की बांधे राखी

रक्षाबंधन के सुपरहिट गाने

फूलों का तारों का सबका कहना है

साल 1971 में आई देव आनंद की डायरेक्टेड फिल्म हरे रामा हरे कृष्णा बहुत ही खूबसूरत फिल्म थी. इस फिल्म का यह गाना आज भी लोगों का फेवरेट है. इस गाने की लाइन्स पर आधारित एक सीरियल भी बना था. 

मेरी प्यारी बहनिया बनेगी दुल्हनिया

साल 1980 में आई मनमोहन देसाई की फिल्म सच्चा झूठा का यह गाना सुपरहिट रहा है. आज भी शादियों में यह गाना बजाया जाता है और इसमें राजेश खन्ना ने अपनी रील लाइफ बहन के लिए यह गाने पर परफोर्म किया था.

बहना ने भाई के कलाई पर प्यार बांधा है

साल 1974 में आई आत्मा राम की डायरेक्टेड फिल्म रेशम की डोरी का सुपरहिट गाना बहना ने भाई की कलाई पर प्यार बांधा है. इस गाने की खूबसूरत लाइन्स ने हर किसी का दिल जीत लिया था. आज भी यह गाना सबका फेवरेट है.

रक्षा बंधन पर अपनी बहनों को दें ये 5 शानदार सरप्राइज

मेरे भैया मेरे चंदा

साल 1965 में आई फिल्म काजल का निर्देशन राम महेश्वरी ने किया था. इस गाने में धर्मेंद्र और मीना कुमारी पर फिल्माया गया था और यह गाना सुपरहिट हुआ था. आज भी इस गाने को लोग बहुत ही लगाव और प्यार के साथ सुनते हैं.

भईया मेरे राखी के बंधन को निभाना

साल 1959 में आई फिल्म छोटी बहन का सुपरहिट गाना भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना लोगों को आज भी पसंद है. यह फिल्म एल वी प्रसाद ने निर्देशित की थी और इस फिल्म की कहानी भी हर किसी को पसंद आई थी. यह गाना आज भी सुपरहिट है.

Raksha Bandhan 2021: क्यों मनाया जाता है रक्षाबंधन? जानें इससे जुड़ी पौराणिक कथाएं