पिछले 14 सालों से टीवी का सबसे पॉपुलर कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta ka Oolta Chashma) है. इन दिनों शो में नई दयाबेन के आने का इंतजार है, शो में कई बदलाव हुए लेकिन शो के मुख्य किरदार जेठालाल नहीं बदले. इस किरदार को दिलीप जोशी निभा रहे हैं जिन्हें लोग जेठालाल के नाम से ही जानते हैं.  फिल्मों में काम कर चुके दिलीप जोशी को अब लोग इसी किरदार से जानते हैं लेकिन उनसे पहले ये किरदार बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव (Rajpal Yadav) को ऑफर हुआ था.

यह भी पढ़ें: ‘तारक मेहता’ में दयाबेन बनकर दिशा वकानी नहीं तो कौन आएगा? क्या बोले मेकर्स

‘जेठालाल’ का किरदार दिलीप जोशी से बेहतरीन शायद ही कोई दूसरा अभिनेता निभा पाता लेकिन मेकर्स ने पहले इस रोल के लिए राजपाल यादव को चुना था लेकिन उन्होंने इसे हाथ से जाने क्यों दिया चलिए बताते है.

राजपाल यादव ने क्यों ठुकराया जेठालाल का रोल?

बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव ने आरजे सिद्धार्थ कनन से बातचीत में  करते हुए बताया कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में जेठालाल का किरदार पहले उन्हें करने को कहा गया था, लेकिन वह ऑफर उन्होंने ठुकरा दिया था. हालांकि उन्हें इसका जरा भी अफसोस नहीं है. 

इंटरव्यू में राजपाल यादव ने कहा, “नहीं नहीं, जेठालाल के किरदार की पहचान एक अच्छे अभिनेता, एक अच्छे कलाकार के हाथों हुई है. दिलीप जोशी अच्छे कलाकार हैं और मुझे इसका अफसोस नहीं कि वो किरदार मैंने मना किया था. मैं हर किरदार को किसी कलाकार का किरदार मानता हूं. हम लोग एंटरटेनमेंट की मार्केट में हैं. मैं किसी कलाकार के किरदार में अपने किरदार को फिट नहीं करना चाहता. मुझे लगता है कि जो भी किरदार राजपाल के लिए बने, उनको करने का सौभाग्य मुझे मिल जाता है.’

View this post on Instagram

A post shared by Rajpal Naurang Yadav (@rajpalofficial)

यह भी पढ़ें: ‘तारक मेहता ‘ शो में दिखी दयाबेन की झलक, सुंदर ने जेठालाल को दी खुशखबरी

आपको बता दें कि राजपाल यादव की फिल्म अर्ध ओटीटी जी5 पर रिलीज हुई है. इस फिल्म में राजपाल लीड रोल में है जो अपने परिवार का पेट पालने के लिए नौकरी ढूंढते हैं लेकिन कम हाइट के कारण कोई उन्हें काम पर नहीं रखता है. इसके बाद वे जो करते हैं वो एक पिता ही कर सकता है. उनके किरदार को खूब पसंद किया जा रहा है.