Bheed Movie Collection Day 2: अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी फिल्म भीड़ 24 मार्च को रिलीज हो चुकी है. फिल्म से जैसी उम्मीद लोगों को थी वो अधूरी रह गई इस वजह से फिल्म का कलेक्शन ठीक नहीं रहा. ट्रेड एनालिस्ट ने उम्मीद की थी कि फिल्म पहले दिन 2 से 3 करोड़ का कलेक्शन कर सकती थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. फिल्म ने उम्मीद से बहुत कम कलेक्शन किया है लेकिन अभी भी मेकर्स को वीकेंड से उम्मीद है. फिल्म में राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर जैसे बेहतरीन कलाकार हैं. चलिए आपको फिल्म भीड़ के दूसरे दिन का कलेक्शन बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Juhi Babbar Education, Net Worth: जूही बब्बर कितनी पढ़ी लिखी हैं? जानें उनका प्रोफेशन और नेटवर्थ भी

फिल्म ‘भीड़’ ने दूसरे दिन कितना कलेक्शन किया? (Bheed Movie Collection Day 2)

फिल्म समीक्षक तरन आदर्श ने फिल्म भीड़ के दो दिनों का कलेक्शन शेयर किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए बताया कि पहले दिन यानी शुक्रवार को पीवीआर से 19 लाख, आईनॉक्स से 11 लाख और सिनेपोलिस से 7 लाख यानी टोटल 37 लाख रुपये का कलेक्शन किया है. वहीं अगर फिल्म भीड़ के दूसरे दिन में 65 लाख रुपये का कलेक्शन किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म भीड़ ने दो दिनों में 1.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.ट्रेड एनालिस्ट की उम्मीद है कि इस कलेक्शन में रविवार को बढ़ोतरी होगी.

भीड़’ को कितनी मिली रेटिंग (Bheed IMDb Rating)

फिल्म भीड़ को अभी तक Bheed IMDb Rating 10 में से 6 मिली है. हालांकि अभी इसके आधिकारिक आंकड़े सामने नहीं आए हैं और ये जैसे ही आएंगे हम आपको इससे अपडेट जरूर करेंगे. ट्रेड एनालिस्ट के अनुसार, अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी फिल्म भीड़ पहले दिन 3 से 4 करोड़ रुपये कमा सकती है. ऐसा होने पर इसकी ओपनिंग ठीक-ठाक हो सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजकुमार राव की ये फिल्म 20 से 30 करोड़ रुपये में बनी है. फिल्म मार्च 2020 में COVID-19 के समय पर आधारित है जब देश में लॉकडाउन लगाया गया था. फिल्म में राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर के अलावा दीया मिर्जा, पंकज कपूर, कृतिका कामरा जैसे सितारे शामिल हैं.