भारतीय क्रिकेट टीम के पॉपुलर क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन क्रिकेट की दुनिया में बेस्ट स्पिनर के नाम से जाने जाते हैं. क्रिकेट में उनका जितना नाम है उतना ही वे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं. अश्विन की प्रोफेशन लाइफ के बारे में तो ज्यादातर लोग जानते ही हैं लेकिन आज हम आपको उनकी पर्सनल लाइफ और उनकी खूबसूरत वाइफ के बारे में बताएंगे. अश्विन और उनकी पत्नी प्रीति नारायण सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और एक से बढ़कर एक तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.
यह भी पढ़ें: इस दिग्गज फुटबॉलर को हुआ 25 साल की लड़की से प्यार, देखें रोमांटिक तस्वीरें
बेहद खूबसूरत हैं आर अश्विन की वाइफ
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आर अश्विन और प्रीति का प्यार बचपन वाला है और वे शुरू से काफी अच्छे दोस्त रहे हैं. उनकी प्रेम कहानी फिल्मों जैसी है जहां बचपन से एक-दूसरे के बेस्ट फ्रेंड रहे अश्विन और प्रीति ने बड़े होने पर एक-दूसरे को हमसफर बना लिया.
आर अश्विन ने प्रीति के साथ अपने बचपन की दोस्ती को प्यार में बदला और 13 नवंबर, 2011 को दोनों हमेशा के लिए एक-दूसरे को अपनाकर शादी कर ली.
दोनों स्कूल के समय से एक-दूसरे को जानते थे, कॉलेज में दोनों के बीच प्यार हुआ और बाद में इन्होंने शादी कर ली. इनकी शादी काफी प्राइवेट रही लेकिन बाद में कोलकाता में आर अश्विन ने क्रिकेटर्स को अपनी शादी की पार्टी दी.
टीम इंडिया के बेस्ट स्पिनर के दो बच्चे हैं. प्रीति नारायण सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, वे अपने फ्रेंड सर्किल और फैमिली के साथ की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 1 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. वे अक्सर अपनी और अपने परिवार से जुड़ी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. आर अश्विन के साथ भी वे कई रोमांटिक तस्वीरें शेयर करती हैं.
यह भी पढ़ें: OTT की दुनिया में शाहरुख खान मचाएंगे बवाल! सोशल मीडिया पर फैंस को दिया हिंट