इंटरनेशनल स्टार प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Copra) अपने लुक्स से फैंस को दीवाना बना लेती हैं. इतना ही नहीं, उनकी एक्टिंग, स्टाइल और फैशन भी लोगों को खूब आकर्षित करता है. एक्ट्रेस के कपड़ों से लेकर उनके बैग्स तक, हर चीज फैंस को इंप्रेस करती है. अब एक्ट्रेस ने आखिरकार अपनी वॉक-इन क्लोजेट की झलक दिखा दी है. फैंस के लिए इससे बेहतर ट्रीट और क्या हो सकती है. प्रियंका के पास अलग-अलग शूज से लेकर ड्रेसेज की कलेक्शन है, जो आपको खूब पसंद आएगी.
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के लिए इन 5 एक्ट्रेसेस ने छोड़ी पढ़ाई, कोई MBBS तो कोई Law कर रहा था
प्रियंका का बूट्स-बैग्स का कलेक्शन
प्रियंका सेकेंड पिक्चर में मिरर सेल्फी लेती हुई नजर आ रही हैं. ये सेल्फी उनके क्लोजेट की है. मिरर में प्रियंका के साथ उनकी वॉक-इन क्लोजेट में मौजूद प्रियंका के बूट्स, शूज और बैग्स का कलेक्शन भी फैंस देख सकते हैं. एक्ट्रेस की एक साइड में कई सारे अलग-अलग डिजाइन के बूट्स रखे हैं, जबकि दूसरी साइड में अलग-अलग कलर्स और स्टाइल के ढेरों शूज देखे जा सकते हैं. मिरर में एक्ट्रेस के कुछ बैग्स भी नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Priyanka Chopra की बेटी का नाम ‘मालती मैरी चोपड़ा जोनस’, जानें क्या है इसका मतलब
फोटो को मिल रहे हैं लाखों लाइक्स
प्रियंका चोपड़ा की फैन फॉलोविंग की बात करें, तो वो कई मिलियन में है. फैंस उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक रहते हैं. प्रियंका की क्लोसेट देखकर लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि उनके एक बैग की कीमत कितनी होगी. प्रियंका की ड्रेसेज की कीमत लाखों में होती है. एक्ट्रेस के इस पोस्ट को अब तक 5 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और गिनती लगातार बढ़ रही है.
यह भी पढ़ें: ऐसी फिल्में करके पछता रही हैं कटरीना-प्रियंका, फिल्म तो पिटी ही, खुद का नाम भी खराब हुआ
वैसे तो प्रियंका चोपड़ा का लेटेस्ट पोस्ट उनके हेयर को डेडिकेटेड है. दरअसल, एक्ट्रेस ने हेयर वॉश कराकर अपने फ्रेश और ग्लोइंग बालों की झलक दिखाई. लेकिन इसी बीच एक फोटो में प्रियंका की वॉक-इन क्लोजेट को देखने का मौका भी फैंस को मिल गया.