एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनस और उनके पति और सिंगर निक जोनस 15 मार्च को 93वें अकादमी पुरस्कारों के नामांकनों का ऐलान करेंगे.

‘एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज (एएमपीएएस) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक बयान में इसकी जानकारी दी.

यह भी पढ़ेंः फिल्म ‘Chehre’ की रिलीज डेट के साथ टीजर लॉन्च, दिखा अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी का दमदार डायलॉग्‍स

‘आस्कर डॉट कॉम’, ‘ऑस्कर डॉट ओआरजी’ और अकादमी के डिजिटल मंच फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर ‘लाइव’ प्रसारण के दौरान दो भागों में 23 श्रेणियों में नामित लोगों की घोषणा की जाएगी.

प्रियंका ने भी ट्विटर पर एक वीडियो साझा करते हुए इसकी जानकारी दी. वीडियो में निक भी उनके साथ नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः अमिताभ बच्चन को मिलेगा FIAF पुरस्कार, भारतीय सिनेमा के पहले शख्स जिन्हें मिलेगा ये सम्मान

दम्पत्ति पहली बार अकादमी पुरस्कारों के नामांकनों की घोषणा करेंगे.

अकादमी पुरस्कार पहले 28 फरवरी को आयोजित किए जाने थे, लेकिन कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण इसे 25 अप्रैल को आयोजित करने का फैसला किया गया.

यह भी पढ़ेंः PF का पैसा निकालने जा रहे हैं तो इन 3 छोटे कारणों से खारिज हो सकते हैं आपके दावे