साउथ सिनेमा के एक बड़े एक्टर प्रकाश राज (Prakash Raj) आज अपना 56वां बर्थडे मना रहे हैं. उन्होंने अपने लंबे फिल्मी करियर में कई अलग-अलग भाषाओं की फिल्मों में काम किया है. प्रकाश राज ने बॉलीवुड की भी कई फिल्मों में काम किया है लेकिन कुछ ऐसी फिल्में रही हैं जिनमें उन्होंने विलेन का किरदार निभाया है और लोग उनके किरदार से भयभीत भी हुए हैं. यहां हम आपको प्रकाश राज की 5 बॉलीवुड फिल्मों के बारे में बताएंगे जिनमें वे खुंखार विलेन बने.

यह भी पढ़ें: बेहद खूबसूरत हैं मिथुन चक्रवर्ती की बहू, ‘अनुपमा’ फेम एक्ट्रेस की देखें लेटेस्ट तस्वीरें

प्रकाश राज की 5 बॉलीवुड फिल्में

View this post on Instagram

A post shared by Prakash Raj (@joinprakashraj)

26 मार्च, 1965 को बैंगलुरू में जन्में प्रकाश राज ने तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषाओं की फिल्मों में काम कर चुके हैं. बॉलीवुड में प्रकाश राज ने अक्षय कुमार, सलमान खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ जैसे एक्टर्स के साथ काम कर चुके हैं.

1. सिंघम (Singham)

साल 2011 में आई रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम के पहले और दूसरे पार्ट्स में प्रकाश राज विलेन बने हैं. इन दोनों फिल्मों में उनका विलेन वाला किरदार हर किसी को पसंद आया था. इसके पहले पार्ट में अजय देवगन और काजल अग्रवाल थे और दूसरे पार्ट में अजय देवगन और करीना कपूर नजर आई थीं.

2. हीरोपंती (Heropanti)

साल 2014 में आई फिल्म हीरोपंती से टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन ने अपने करियर की शुरुआत की थी. फिल्म में प्रकाश राज ने कृति सेनन के पिता का किरदार निभाया था जो विलेन होते हैं. उनके किरदार को लोगों ने पसंद किया था.

3. दबंग-2 (Dabangg2)

साल 2012 में आई फिल्म दबंग 2 में प्रकाश राज ने सलमान खान के साथ काम किया था. इसमें उनका किरदार खुंखार विलेन का था और लोगों को ये किरदार काफी पसंद आया था.

4. गोलमाल अगेन (Golmaal Again)

साल 2017 में आई फिल्म गोलमाल अगेन में भी प्रकाश राज ने विलेन का किरदार निभाया था. फिल्म को रोहित शेट्टी ने बनाया था और स्टारकास्ट के रूप में अजय देवगन, तब्बू, अरशद वारसी, तुषार कपूर जैसे किरदार नजर आए थे.

5. वांटेड (Wanted)

साल 2009 में आई प्रभुदेवा की फिल्म वांटेड में प्रकाश राज ने ऐसे खुंखार विलेन का किरदार निभाया था उससे लोग डरने लगे थे. फिल्म में सलमान खान मुख्य किरदार में थे.