Pradeep Sarkar Family: बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर प्रदीप सरकार का 24 मार्च को निधन हो गया है. खबर है कि प्रदीप काफी समय से किडनी की समस्या से जूझ रहे थे और उनका डायलेसिस हो रहा था. अक्सर उनका अस्पताल में आना-जाना लगा रहता था फिर भी वो अपने काम के प्रति बहुत जुनूनी थे. घर पर रहकर भी वो अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे थे. 67 वर्षीय प्रदीप सरकार ने काजोल, अमिताभ बच्चन, रानी मुखर्जी जैसे बड़े सितारों के साथ काम किया है. चलिए आपको प्रदीप सरकार के बारे में कुछ अहम बातें बताते हैं.
यह भी पढ़ें: Pradeep Sarkar की मौत कैसे हुई, दिग्गज डायरेक्टर के निधन से इंडस्ट्री में फिर शोक
प्रदीप सरकार का परिवार (Pradeep Sarkar Family)
View this post on Instagram
30 अप्रैल 1955 को कोलकाता में जन्में प्रदीप सरकार ने अपनी मेहनत के दम पर नेशनल अवॉर्ड जीता. 17 साल की उम्र में उन्होंने क्रिएटिव डायरेक्टर के तौर पर अपना करियर शुरु किया था. प्रदीप सरकार की वाइफ का नाम पंचाली है और हाल ही में उन्होंने अपनी शादी की 25वीं सालगिरह मनाई है. प्रदीप सरकार ने पहली शादी की थी जिससे उन्हें देबास्मिता सरकार है. दूसरी शादी से उन्हें कितने बच्चे हैं इसकी खबर नहीं है. प्रदीप सरकार अपनी फैमिली को बहुत महत्व देते थे और ये उनके इंस्टाग्राम पोस्ट से पता चलता है.
प्रदीप सरकार की नेटवर्थ (Pradeep Sarkar Net Worth)
View this post on Instagram
प्रदीप सकार ने सामाजिक मुद्दों पर फिल्में बनाई हैं. उनकी बेस्ट फिल्मों में हेलीकॉप्टर ईला, परिणीता, लागा चुनरी में दाग, मर्दानी और लफंगे परिंदे जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रदीप सरकार ने बॉलीवुड फिल्मों के अलावा कुछ वेब सीरीज का भी निर्देशन किया है जो रिलीज होने वाली थीं. कई मीडिया रिपोर्ट्स में उनकी कुल संपत्ति 30 से 40 करोड़ बताई जाती है. हालांकि इसका कोई आधिकारिक दस्तावेज नहीं है. प्रदीप सरकार बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर थे जो कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे थे लेकिन अब वो अधूरे रह गए.
यह भी पढ़ें: Who was Pradeep Sarkar: कौन थे प्रदीप सरकार