Prabhas Net Worth: फिल्म ‘बाहुबली’ की अपार सफलता के बाद हर भाषा के लोगों ने एक्टर प्रभास का जलवा देखा और उन्हें पसंद किया. इस फिल्म के बाद  प्रभास की फीस भी काफी बढ़ गई थी, वे एक फिल्म का 50 से 60 करोड़ रुपये फीस के तौर पर लेता है. हालांकि इस बात को उन्होंने एक शो में बताकर खूब ठहाके लगाए थे. प्रभास आज अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं और इस खास मौके पर हम आपको प्रभास की नेटवर्थ के बारे में बताने जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: अजय देवगन ही नहीं पर्दे पर ये सुपरस्टार्स भी बन चुके हैं ‘भगवान’, देखें पूरी लिस्ट

कितने करोड़ के मालिक हैं एक्टर प्रभास?

23 अक्टूबर, 1979 को चेन्नई में जन्में एक्टर प्रभास रेबल, मिर्ची, मुन्ना और बाहुबली जैसी फिल्मों में काम किया है जो सुपरहिट रहीं. प्रभास ने अपने अभिनय के दम पर करोड़ों की दौलत बनाई है. प्रभास 15 करोड़ रुपये से लेकर 40 करोड़ रुपये तक लेते हैं.

यह भी पढ़ें: Salman Khan Health Update: अब कैसी है सलमान खान की तबीयत? जानें यहां

वे कई बड़े ब्रांड्स का प्रचार भी करते हैं जिसके लिए भी उनकी अच्छी-खासी फीस है. टाइम्स नाउ की खबर के मुताबिक, प्रभास के पास 215 करोड़ रुपये की नेटवर्थ है. प्रभास का चेन्नई और मुंबई में अपना घर है लेकिन चेन्नई वाले घर की कीमत 65 करोड़ रुपये बताई जाती है.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 के घर में करण जौहर ने एक बार फिर बनाई कुछ-कुछ होता है! देखें ये VIDEO

प्रभास के पास महंगी कारें (Prabhas Car Collection)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रभास को महंगी कारों का भी शौक है उने पास स्कोडा सुपर्ब, बीएमडब्ल्यू एक्स3, जगुआर एक्सजेआर, रेंज रोवर और रोल्य रॉयस फैंटम जैसी कीमती गाड़ियां हैं. इनमें से कुछ कारों की कीमत करोड़ों में हैं और रोल्य रॉयस फैंटम 8 करोड़ रुपये की कार है.

यह भी पढ़ें: Photos: सुहाना खान ने पहनी साड़ी, तो शाहरुख ने पूछा-ये तुमने खुद से बांधी है?

View this post on Instagram

A post shared by Prabhas (@actorprabhas)

अगर बात प्रभास के वर्कफ्रंट की करें तो उनकी आने वाली फिल्म आदिपुरुष 12 जनवरी, 2023 को रिलीज होगी. फिल्म में वे श्रीराम का किरदार निभा रहे हैं. उनके साथ कृति सेनन, सनी सिंह और सैफ अली खान मुख्य किरदार में नजर आएंगे.