Ponniyin Selvan 1 Box Office Collection: चोल साम्राज्य के इतिहास से जुड़ी मशहूर निर्देशक ‘मणिरत्नम‘ की फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन’ 1 (PS-1) सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. इस फिल्म ने शुरुआत धमाकेदार प्रदर्शन के साथ की. लेकिन यह फिल्म बीते दिनों बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर सुस्त नजर आ रही थीं. इसके बाद वीकेंड के आते-आते एक बार फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिला है. इस फिल्म को विदेशों में भी अधिक पसंद किया जा रहा है. यही वजह है कि ‘पोन्नियिन सेल्वन-1‘ का ओवरसीज कलेक्शन भी दमदार चल रहा है. फिल्म के 9 दिन हुई कमाई के आंकड़े सामने आ चुके हैं. तो चलिए जानते हैं फिल्म ने कितनी कमाई की.

यह भी पढ़ें: Goodbye Box Office Collection: अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ने अब तक कितना कमाया

आजतक न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार की कमाई जोड़ने के बाद ‘पोन्नियिन सेल्वन-1’ का इंडिया में कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 200 करोड़ रुपये से कम रहा है. फिल्म का कलेक्शन 9 दिन में 199.85 करोड़ रुपये हो गया है. गुरुवार के कलेक्शन के बाद ‘पोन्नियिन सेल्वन-1′ ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था. ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनिवार (नौवें दिन) के कलेक्शन के बाद फिल्म का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 350 करोड़ से अधिक हो गया है.’

यह भी पढ़ें: Indian Idol 13 के सेट पर नेहा कक्कड़ ने रोहनप्रीत के साथ गाया रोमांटिक डुएट, देखें VIDEO

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ‘पोन्नियिन सेल्वन-1’ ने कमाई के मामले में ‘द कश्मीर फाइल्स’ को पीछे छोड़ दिया है और टॉप 5 में जगह बना ली है. ‘द कश्मीर फाइल्स’ का लाइफटाइम कलेक्शन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 340 करोड़ रुपये से थोड़ा अधिक था.बॉक्स ऑफिस पर दूसरा रविवार देख रही फिल्म के लिए एडवांस में ही 4 लाख 90 हजार से अधिक टिकट बिके हैं. इससे ये उम्मीद लगाई जा रही है कि दूसरे सप्ताह में भी फिल्म का दर्शकों के बीच क्रेज जोरदार बना हुआ है.

यह भी पढ़ें: गौरी खान की कुल संपत्ति क्या है? सफल बिजनेस वुमन हैं शाहरुख की वाइफ

साउथ सिनेमा के पॉपुलर डायरेक्टर मणिरत्नम के निर्देशन में बनी फिल्म पोन्नियन सेल्वन पार्ट 1 (Ponniyin Selvan1) है जिसे उन्होंने वाइफ के साथ मिलकर प्रोड्यूस भी किया है. ये फिल्म तेलुगू, मलयालम, कन्नड़, तमिल और हिंदी में रिलीज हुई है. फिल्म में साउथ के मेगा स्टार चिनाय विक्रम (Chiyaan Vikram) और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) मुख्य भूमिका निभाई है. इनके अलावा तृषा कृष्णन ऐश्वर्या लक्ष्मी, शोभिता धूलिपाल, जयम रवि और कार्थी जैसे एक्टर्स भी ने अहम किरदार निभाया है.