Pathaan Box Office Worldwide Collection Day 53: बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर शाहरुख खान की फिल्म पठान अभी भी सिनेमाघरों में लगी हुई है. फिल्म ने 28 दिनों में हजार करोड़ रुपये कमाए हैं. फिल्म अभी भी सिनेमाघरों में लगी हुई है और फिल्म के चर्चे अभी भी हैं. इसके बाद रिलीज हुई फिल्में ‘शहजादा’ और ‘सेल्फी’ बॉक्स ऑफिस पर धराशाई हो गईं लेकिन ‘पठान’ का जलवा बरकबार है. फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक कितने की कमाई की है इसकी पूरी जानकारी हम यहां आपको देंगे.

यह पढ़ें: Satish Kaushik की कंपनी और प्रोजेक्ट का मालिक अब कौन होगा?

‘पठान’ की अब तक की कमाई कितनी है? (Pathaan Box Office Worldwide Collection)

फिल्म समीक्षक तरन आदर्श ने ट्वीट करके फिल्म पठान के ताजा कलेक्शन का ब्यौरा दिया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि फिल्म पठान ने सातवें हफ्ते के शुक्रवार को 30 लाख, शनिवार को 60 लाख, रविवार को 80 लाख, सोमवार को 30 लाख, मंगलवार को 30 लाख, बुधवार को 30 लाख और गुरुवार को 30 लाख यानी टोटल 522.40 करोड़ रुपये सिर्फ हिंदी भाषा में कमाए.

वहीं तमि+तेलुगू में फिल्म पठान ने सातवें हफ्ते के शुक्रवार को लाख, शनिवार को 1 लाख, रविवार को 1 लाख, सोमवार को 1 लाख, मंगलवार को 1 लाख और बुधवार को 1 लाख यानी टोटल 18.58 करोड़ रुपये अब तक कमाए. फिल्म पठान ने तमिल+तेलुगू+हिंदी में अभी तक टोटल 540.98 करोड़ रुपये कमाए हैं. अगर बात फिल्म पठान के वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की करें तो इसने 53 दिनों में 1055 करोड़ के आस-पास का कारोबार किया है. फिल्म पठान अभी भी सिनेमाघरों में सफलतापूर्वक चल रही है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें, फिल्म पठान का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है जो अब फिल्म फाइटल लेकर आएंगे. इसमें ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के धमाकेदार एक्शन सीन शूट किए जाएंगे, फिल्म की शूटिंग शुरु हो चुकी है. इसके अलावा सिद्धार्थ फिल्म पठान 2 की कहानी भी जल्द ही लिखना शुरू करेंगे. यशराज फिल्म्स की अगली बड़ी फिल्म टाइगर 3 होगी जो दिवाली 2023 पर रिलीज होगी.

यह भी पढ़ेंः Vidyut Jammwal और नंदिता महतानी की टूटी सगाई? अफवाह या सच