Parineeti Chopra Affairs List: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों फिल्मी दुनिया से दूर हैं लेकिन पर्सनल लाइफ के लिए वो खूब सुर्खियां बटोरती हैं. परिणीति चोपड़ा पिछली बार फिल्म ऊंचाई (Uunchai) में नजर आईं थी जो बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा गई. पिछले दिनों परिणीति AAP नेता राघव चड्ढा के साथ स्पॉट हुईं और लोगों को उनके अफेयर के किस्से सुनने को मिले. अब ये सच है या नहीं इसके बारे में उन्होंने आधिकारिक बयान तो नहीं दिया है लेकिन अफवाहें तो यही हैं. परिणीति का नाम इनसे पहले भी कई एक्टर्स, बिजनेसमैन और डायरेक्टर्स के साथ जुड़ चुका है.
यह भी पढ़ें: Bheed IMDb Rating: राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘भीड़’ को कितनी मिली रेटिंग
परिणीति का इन एक्टर्स से जुड़ा है नाम (Parineeti Chopra Affairs List)
1. रणवीर सिंह (Ranveer Singh)
फिल्म लेडीज वर्सेज रिकी बहेल में परिणीति के साथ रणवीर सिंह के साथ भी नाम जुड़ा. इन्होंने साथ में काफी समय बिताया लेकिन अब वे अच्छे दोस्त हैं.
2. मनीष शर्मा (Maneesh Sharma)
परिणीति ने फिल्म लेडीज वर्सेज रिकी बहेल (Ladies vs. Ricky Bahl) से डेब्यू किया था. इसके डायरेक्टर मनीष शर्मा के साथ अफेयर के किस्से काफी सुनने को मिले. हालांकि बाद में सब अफवाह ही निकली.
3. अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor)
फिल्म इशकजादे (2014) से अर्जुन कपूर ने डेब्यू किया जिसमें उनके साथ परिणीति कपूर नजर आई थीं. फिल्म सुपरहिट हुई थी और उसके बाद से दोनों के अफेयर के किस्से खूब चर्चा में रहे.
4. आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur)
फिल्म दावत-ए-इश्क के सेट के दौरान परिणीति की दोस्ती आदित्य रॉय कपूर से हुई. उन दिनों उनके अफेयर के किस्से खूब उड़े लेकिन बाद में उन्होंने साफ किया कि वो सिर्फ दोस्त हैं उनका अफेयर नहीं है.
5. हार्डी सांधू (Hardy Sandhu)
राघव चड्ढा से पहले परिणीति चोपड़ा को पंजाबी सिंगर हार्डी सांधू के साथ डिनर पर स्पॉट किया गया था. इसके बाद लोगों ने इनके अफेयर के कयास लगाने शुरू कर दिए. फिल्म कोड नेम तिरंगा के दौरान दोनों का मिला ज्यादा हुआ.
यह भी पढ़ें: प्रदीप सरकार के परिवार में कौन कौन है? जानें उनकी नेटवर्थ और उनके बारे में सबकुछ