ओटीटी पर अब तक की सबसे पॉपुलर हिंदी वेब सीरीज पंचायत 2 (Panchayat 2) है. इसका इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे थे. इस बार भी लीड एक्टर जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू भईया अपने देसी अंदाज से हर किसी का दिल जीतने वाले हैं. सोशल मीडिया पर जानकारी दी गई थी कि सीरीज 20 मई को रिलीज होगी. लेकिन अब अमेजन प्राइम वीडियो ने इसे तय समय से ठीक दो दिन पहले रिलीज कर दिया है.

कहां देख सकते हैं पंचायत 2

ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर ‘पंचायत 2’ आ गई है, जो फैंस के लिए किसी गुड न्यूज से कम नहीं है. तस्वीर में देखा जा सकता है कि अभिनेता के घर में लगे टीवी स्क्रीन पर ‘पंचायत 2’ चल ही है. टीवी स्क्रीन पर वेब सीरीज का नाम बड़े-बड़े अक्षरों में दिख रहा है. इस तस्वीर के साथ अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, ‘यह लाइव है.’

यह भी पढ़ें: ‘नवरात्रि में मीट की दुकानें बंद नहीं होनी चाहिए’, सोनू निगम के बयान पर बवाल

टेलीग्राम पर हुई लीक

‘पंचायत 2’ अमेजन प्राइम पर आने के अलावा टेलीग्राम पर भी लीक हो गई है. टेलीग्राम एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां पर हर साइज के वीडियो को शेयर किया जा सकता है. ऐसे में आज के समय में टेलीग्राम पर फिल्में और वेब सीरीज ज्यादा लीक हो रही हैं और अब इसमें ‘पंचायत 2’ का नाम भी जुड़ गया है.

कैसा था पहला सीजन?

‘पंचायत 2’ का पहला सीजन साल 2020 में रिलीज हुआ था और लॉकडाउन के दौरान इस वेब सीरीज ने लोगों का अच्छा टाइम पास किया. लोगों ने वेब सीरीज के कंटेंट को काफी पसंद किया. पहले सीजन में देखने को मिला था कि इंजीनियरिंग कर चुके अभिषेक त्रिपाठी पंचायत सचिव बनकर फुलेरा गांव आते हैं लेकिन वह यहां की स्थिति देखकर पहले ही दिन नौकरी छोड़ने का मन बना लेते हैं. ऐसे में वह एमबीए करने के लिए CAT की परीक्षा देने की सोचते हैं और इसमें सफल नहीं हो पाते.

यह भी पढ़ें: मुंबई में Nawazuddin Siddiqui का ‘महल’, जानें इसकी खास बातें

सरे सीजन में देखने को मिलेगा कि अभिषेक त्रिपाठी की मुलाकात प्रधान मंजू देवी और बृज भूषण दुबे की बेटी रिंकी से होगी और कहानी दोनों की लव स्टोरी पर आगे बढ़ेगी. ‘पंचायत 2’ में जीतेंद्र कुमार के अलावा रघुबीर यादव, नीना गुप्ता और चंदन रॉय जैसे कलाकार एक साथ नजर आए हैं.

यह भी पढ़ें: SRK के ‘मन्नत’ से कम नहीं Nawazuddin Siddiqui का ‘नवाब’, अब जान लें एक्टर की नेट वर्थ