OTT Releases in April 2023: कोरोना के बाद से ओटीटी का क्रेज बहुत ज्यादा बढ़ चुका है. फिल्मों को भी अब ओटीटी पर रिलीज करने में बड़े एक्टर्स भी हिचक नहीं रहे क्योंकि वो जानते हैं कि लोग घर बैठकर फिल्में देखना चाहते हैं. इस वजह से बॉलीवुड हो या हॉलीवुड, टॉलीवुड हो या कॉलीवुड, हर कोई ओटीटी प्लेटफॉर्म्स नेटफ्लिक्स, डिज्नी प्लस हॉट स्टार, सोनी लिव, वूट, अमेजन प्राइम वीडियो जैसे बड़े ऐप्स पर फिल्में रिलीज कर देते हैं. अप्रैल 2023 में कई फिल्मों को रिलीज किया जा रहा है जिसकी डिटेल्स हम यहां आपको दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Bollywood Movies Release Date in April 2023: अप्रैल में कौन-कौन सी फिल्में होगीं रिलीज? देखें लिस्ट

अप्रैल में रिलीज होने वाली फिल्में (OTT Releases in April 2023)

कुछ फिल्मों और वेब सीरीज की डेट काफी पहले मेकर्स बता देते हैं तो कई कुछ दिन पहले ही बताते हैं. यहां आपको उसकी लिस्ट दे रहे हैं जिनकी जानकारी हमारे पास है और इसकी आगे की डिटेल जैसे जैसे हमारे पास आएगी हम यहां पर जरूर अपडेट करेंगे. इन फिल्मों में तेलुगू, हिंदी और अंग्रेजी जैसी फिल्में शामिल हैं.

1. अमिगोस (Amigos)

1 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर अमिगोस रिलीज हो रही है. ये एक तेलुगू फिल्म है जो तेलुगू भाषा में ही रिलीज होगी.

2. द क्रॉसओवर (The Crossover)

5 अप्रैल को हॉट स्टार पर ये हॉलीवुड फिल्म रिलीज होगी. ये फिल्म सिर्फ इंग्लिश लैंगवेज में रिलीज होगी.

3. वॉर सेलर (War Sailor)

7 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर एक्शन ड्रामा पैक फिल्म रिलीज होगी. फिल्म इंग्लिश के अलावा हिंदी भाषा में भी रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें: Akanksha Dubey Last Video: भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे का आखिरी वीडियो हुआ वायरल, आपने देखा क्या?

4. सेवेन किंग्स मस्ट डाय (The Last Kingdom: Seven Kings Must Die Movie)

ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर 14 अप्रैल को रिलीज की जाएगी. इसे पहले इंग्लिश में रिलीज किया जाएगा और कुछ समय बाद हिंदी भाषा में भी रिलीज किया जाएगा.

5. स्वीट टूथ सीजन-2 (Sweet Tooth Season 2)

इसका पहला सीजन साल 2021 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था. इसका दूसरा सीजन भी इसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 27 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा.

6. रोमनचम (Romancham)

1 अप्रैल को मलयालमय फिल्म रोमनचम डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर रिलीज की जाएगी. इसे सिनेमाघरों में काफी पसंद की गई है, हालांकि ये सिर्फ मलयालम भाषा में ही रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें: Akanksha Dubey Sister: भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे की सगी बहन थीं आकांक्षा दुबे? यहां जानें सच्चाई