पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) अपने क्रिकेट के लिए दुनियाभर में जाने जाते हैं. उनके नाम कई ऐसे रिकॉर्ड दर्ज हैं, जिन्हें तोड़ना तो दूर कोई उनके करीब तक नहीं आ पाया हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International cricket) से संन्यास लेने के बाद धोनी फिलहाल आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai super kings) के सबसे सीनियर और अनुभवी खिलाड़ी हैं. क्रिकेट के अलावा धोनी ने कई कॉमर्शियल विज्ञापनों में काम किया है और वे वहां भी काफी पसंद किये गए है.

यह भी पढ़े: IND v ENG: द्रविड़ के कहने पर विराट कोहली ने दी मोटिवेशनल स्पीच, देखें VIDEO

खबर है कि करोड़ो भारतीयों का चहेता क्रिकेटर अब फिल्मों में भी किस्मत आजमाने जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महेंद्र सिंह धोनी जल्द ही साउथ की एक फिल्म (South Film) प्रोड्यूस करेंगे, जिसमें सुपरस्टार विजय थलापति (Thalapathy Vijay) बतौर हीरो काम करेंगे. कहा जा रहा हैं कि एमएस धोनी ने खुद विजय थलापति को अपनी फिल्म करने के लिए कहा है. वैसे तो मुख्य रूप से धोनी एक प्रोड्यूसर के तौर ही फिल्म से जुड़ने वाले है लेकिन यह भी सुनने में आ रहा है कि क्रिकेटर इस फिल्म में एक कैमियो करते भी नजर आ सकते हैं.

महेंद्र सिंह धोनी ने कुछ वक्त पहले ही अपना प्रोडक्शन हाउस लॉन्च किया था, इसके बैनर तले हाल ही में एक एनिमेशन सीरीज भी बनकर सामने आई थी.

यह भी पढ़े: टीम इंडिया के लिए आराम हराम! अगले 6 महीने में ENG से लेकर AUS तक मैच ही मैच

अगला IPL हो सकता है धोनी का आखिरी सीजन!

अक्सर सन्यास को लेकर उनसे कई सवाल किये जाते है. जब भी उनसे ये सवाल पूछा जाता है तो वह हमेशा कहते हैं कि चेन्नई के चेपॉक में, वहां की लोकल पब्लिक के सामने उनका आखिरी मैच होगा.

यह भी पढ़े: VIDEO: धोनी से पूछा गया IPL 2023 में खेलेंगे? फिर बोल पड़े माही- डेफिनेटली

आपको बता दें कि कोरोना के कारण आईपीएल 13 का आयोजन यूएई में हुआ था और 2021 सत्र आधा भारत व दूसरा फेज यूएई में आयोजित हुआ था. हालांकि इस साल IPL भारत में ही खेला गया लेकिन सभी लीग मुकाबले मुंबई व पुणे और प्लेऑफ के मैच कोलकाता व अहमदाबाद में हुए थे.

यह भी पढ़े: रितुराज गायकवाड़ के मुरीद हुए डेल स्टेन,कहा खेल को पढ़ लेता है ये खिलाड़ी

अगला सीजन पूरे भारत में आयोजित किये जाने की उम्मीदें लगाई जा रही है ऐसे में संभावना है कि यह सीजन एमएस धोनी का बतौर खिलाड़ी आखिरी सीजन हो.