जैसा कि आप जानते ही हैं कि कुछ दिन पहले बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) का न्यूड फोटोशूट (Ranveer Nude Photoshoot) सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. इस फोटोशूट को लेकर एक्टर कॉन्ट्रोवर्सी में घिरे रहे थे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक एनजीओ के शख्स ने रणवीर सिंह के खिलाफ एफआईआर (FIR) तक दर्ज करा दी थी. उनका कहना था कि रणवीर सिंह के इस न्यूड फोटोशूट को देखकर महिलाओं के मन में शर्म पैदा होगी. उनकी मांग ये भी थी कि ट्विटर और इंस्टाग्राम से रणवीर सिंह की न्यूड तस्वीरें हटाई जाए. इसी सिलसिले में मुंबई की पुलिस रणवीर सिंह के घर पहुंची.

यह भी पढ़ें: उर्वशी रौतेला ने ऋषभ पंत को बताया Couger Hunter! जानें क्या है इसका मतलब

चेंबूर पुलिस बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के घर पर नोटिस देने के लिए गई थी. उन्हें रणवीर को ये नोटिस 16 अगस्त 2022 तक सौंपना है, लेकिन इस समय रणवीर सिंह मुंबई से बाहर गए हुए हैं. घर पर एक्टर के न मिलने के चलते पुलिस को खाली हाथ वहां से निकलना पड़ा. बता दें कि नोटिस में लिखा है कि रणवीर सिंह को 22 अगस्त 2022 को चेंबूर पुलिस में पेशी देनी होगी. रणवीर सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 509, 292, 294, आईटी एक्ट के सेक्शन 67ए के तहत केस दर्ज हुआ है.

यह भी पढ़ें: ‘तू बातें तो बड़ी-बड़ी करता था’, सिद्धार्थ मल्होत्रा ने ऐसा क्या किया जो ऐसा कहने पर मजबूर हुईं कियारा आडवाणी

आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, रणवीर सिंह ने पीपल्स मैगजीन के लिए न्यूड फोटोशूट कराया था. विवाद बढ़ने के चलते पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री ने रणवीर सिंह को सपोर्ट किया. इसमें आलिया भट्ट, अर्जुन कपूर, परिणीति चोपड़ा, प्रियंका चोपड़ा, मसाबा गुप्ता, अनुराग कश्यप, जोया अख्तर, दीया मिर्जा, रामगोपाल वर्मा, पूनम पांडे आदि का नाम शामिल हैं. वहीं, रणवीर सिंह की पत्नी दीपिका पादुकोण ने सबसे ज्यादा उन्हें सपोर्ट किया था. एक्ट्रेस शूट के दौरान पति के साथ ही रही थी. उन्हें इसे करने को लेकर काफी कॉन्फिडेंस भी दिया. हालांकि दीपिका पादुकोण ने इस न्यूड फोटो शूट पर कोई बयान नहीं दिया.