Box Office King: बॉलीवुड में हमेशा रिकॉर्ड्स की बात होती है. सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्में, सबसे महंगी फिल्में, महंगी स्टारकास्ट और महंगे एक्टर्स के बारे में बातें होती रहीं. वैसे तो ऐसी बातें हर फिल्म इंडस्ट्री की तरह से आती रहती हैं लेकिन यहां बॉलीवुड की बात हो रही है. जब हाईपेड एक्टर्स की बात होती है तो लोगों के दिमाग में सलमान खान, शाहरुख खान, अक्षय कुमार या अजय देवगन जैसे सितारों का नाम सामने आता है. लेकिन शायद ही आपको पता हो कि 50’s का एक ऐसा Box Office King जिसका अभिनय हर किसी के दिल में उतर गया उसे सबसे ज्यादा फीस मिलती थी. तो चलिए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.
यह भी पढ़ें: Box Office पर इन बिजनेस फिल्मों ने मचाया था धमाल, सीख सकते हैं आप भी बिजनेस
दिलीप कुमार थे Box Office King जिन्हें सबसे ज्यादा फीस मिली
50’s के सुपरस्टार जिन्हें ट्रैजेडी किंग कहा जाता था उनका नाम दिलीप कुमार (Dilip Kumar) है. दिलीप कुमार आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनका चार्म अभी भी उनके फैंस के बीच है. दिलीप कुमार आज भी चाहने वालों के दिलों में जिंदा हैं और उन्होंने 5 दशकों तक हिंदी सिनेमा में अपना योगदान दिया. अपने किरदार में दिलीप कुमार जान फूंकने देते थे और लोगों के दिलों में उनकी छाप बहुत अलग रही जो आज तक भर नहीं पाई. साल 1944 में आई फिल्म ज्वार भाटा से दिलीप कुमार ने अपना डेब्यू किया है और धीरे-धीरे वो हिंदी सिनेमा पर छा गए.
ईटाइम्स की खबर के मुताबिक, वह 50 के दशक के एक फिल्म के लिए 1 लाख रुपये फीस के तौर पर लेते थे और ये रकम उस समय बहुत बड़ी मानी जाती थी. इस कारण दिलीप कुमार को फिल्म में साइन करने के लिए प्रोड्यूसर के पसीने तक छूट जाते थे. उस जमाने का 1 लाख आज के समय के 90 करोड़ की वैल्यू पर स्टैंड करते हैं और आज के दौर में शाहरुख खान, सलमान खान जैसे एक्टर्स इतनी फीस लेते हैं. तो बॉलीवुड के पहले सबसे ज्यादा हाईपेड एक्टर की बात करें तो वो दिलीप कुमार ही थे.
आपकी जानकारी के लिए बता दें, दिलीप कुमार ने अपने करियर में 200-250 फिल्मों में काम किया जिसमें से ज्यादातर हिट रही. दिलीप कुमार ही सफल फिल्मों में मुगल-ए-आजम, सौदागर, देवदास, कर्मा, नया दौर, क्रांति, राम और श्याम, संघर्ष, गंगा जमुना, आदमी, मधुमती, दुनिया, आन, गोपी, मशाल, विधाता, दाग, कोहीनूर, अंदाज, अमर, आजाद, जुगनू, मेला, शहीद, कोशिश, मजदूर, आरजू, इंसानियत जैसी कई फिल्में शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: Box Office पर 5 सुपरस्टार 6 और 12 सालों से हिट फिल्म के लिए तरस रहे, लिस्ट देखकर हो जाएंगे हैरान