हिंदी सिनेमा के फेमस और कमाल के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली आज यानि 24 फरवरी को अपना जन्मदिन मना रहे हैं. दिलचस्प बात यह है कि संजय लीला भंसाली की मोस्ट अवेटेड फिल्म गंगुबाई काठियावाड़ी कल ही रिलीज होने वाली है. लेकिन अगर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हो गई, तो फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के लिए इससे बेस्ट गिफ्ट कोई नहीं हो सकता.

View this post on Instagram

A post shared by Bhansali Productions (@bhansaliproductions)

यह बात तो हम सभी जानते हैं कि इस फिल्म के लिए कोर्ट से कई ऑर्डर आए है और पहले की फिल्मों की तरह गंगुबाई काठियावाड़ी पर भी बवाल हुआ है. गंगुबाई काठियावाड़ी के परिवार वालों ने फिल्म के सीन और रोल को लेकर आपत्ति जताई है. तो कमाठीपुरा के निवासियों ने फिल्म में उनके शहर के नाम का इस्तेमाल होने पर आपत्ति जताई. लेकिन इससे पहले भी संजय लीला भंसाली की कई ऐसी फिल्में हैं, जिनपर रिलीज के पहले खूब बवाल मचा है.

 Jhund Trailer: अमिताभ बच्चन निकले अपनी स्पोर्ट्स टीम बनाने, ट्रेलर में दिखा गजब का अलग अंदाज

पद्मावत

पद्मावत एक ऐसी फिल्म है, जिसपर सबसे ज्यादा बवाल हुआ था. फिल्म के सेट पर जो थप्पड़ संजय लीला भंसाली को पड़ा था उसकी गूंज शायद वो आज तक नहीं भूले होंगे. यह बात 27 जनवरी 2017 की है, उस समय जयगढ़ किले में फिल्म की शूटिंग चल रही थी. तभी करणी सेना के लोगों ने आकर भंसाली को थप्पड़ मारा और सेट पर खूब तोड़फोड़ मचाई थी. उस समय करणी सेना के लोगों ने भंसाली के पुतले जलाए थे और दीपिका की नाक काटने तक की धमकी दी थी.