जब से ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म आया है तभी से उसने सिनेमाघरों की छुट्टी ही कर दी है. आज के समय में आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म पर विभिन्न-विभिन्न तरह की फिल्में और वेब सीरीज (Web Series) मिल जाएंगी. कोरोना महामारी की वजह से सिनेमाघर बंद कर दिए गए थे जिसके बाद से लोग घर बैठे ओटीटी प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपना मनोरंजन करते थे. अब लोग सिनेमाघरों में जाकर फिल्म देखने में कम रुचि दिखा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: बेहद खूबसूरत हैं अनु मलिक की छोटी बेटी, फोटोज देख आप भी हो जाएंगे फैन

वहीं, घर बैठकर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म और वेब सीरीज को देखना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. अगर आपको हॉरर मूवीज (Horror Movies) और वेब सीरीज (Web Series) देखना पसंद है तो उसके लिए भी ओटीटी पर जबरदस्त कंटेंट मौजूद है. आप घर बैठे कई फिल्मों और सीरीज को देखकर डर का एहसास ले सकते हैं. अपने इस लेख में हम आपको कुछ हॉरर वेब सीरीज (Horror Web Series) के बारे में बताएंगे जो आपको बेहद पसंद आएगी.

1. भ्रम

इस हॉरर वेब सीरीज में कल्कि कोचलीन (Kalki Koechlin) ने मुख्य भूमिका निभाई है. आप जी5 प्रीमियम ओटीटी प्लेटफॉर्म की सब्सक्रिप्शन लेकर इस डरावनी सीरीज का आनंद उठा सकते हैं.

2. घोल

इस वेब सीरीज में राधिका आप्टे (Radhika Apte) लीड रोल में दिख रही है. आप इस खतरनाक और डरावनी वेब सीरीज को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: टीवी शो की ये चाइल्ड एक्ट्रेस अब हो गई है और खूबसूरत, सलमान के साथ किया है बॉलीवुड डेब्यू

3. गहराईयाँ

इस वेब सीरीज में वत्सल सेठ और संजीदा शेख ने मुख्य भूमिका निभाई है. इस वेब सीरीज में कुल 10 एपिसोड्स है. आप इस वेब सीरीज को Viu ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं.

4. फार्म हाउस

इस वेब सीरीज को आप यूट्यूब (YouTube) पर जाकर देख सकते हैं. वेब सीरीज को देखने के लिए आपसे कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.

5. परछाई

इस डरावनी वेब सीरीज को आप जी5  प्रीमियम की सब्सक्रिप्शन लेकर देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: OTT की इन 5 वेब सीरीज ने पार की बोल्डनेस की सारी हदें, भूलकर भी परिवार के साथ ना देखें

6. टाइपराइटर

इस वेब सीरीज का निर्देशन सुजॉय घोष (Sujoy Ghosh) ने किया था. ये बहुत ही डरावनी वेब सीरीज है. इस वेब सीरीज में पूरब कोहली, पालोमी घोष, जीशु सेनगुप्ता और समीर कोचर मुख्य भूमिका में थे. आप इस वेब सीरीज को नेटफ्लिक्स ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जाकर देख सकते हैं.

7. द कॉटेज

ये वेब सीरीज उल्लू ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 7 फरवरी 2019 को रिलीज की गई थी. डरावनी फिल्मों को देखने वाले लोगों को ये वेब सीरीज जरूर पसंद आएगी.

यह भी पढ़ें: ‘Koi…Mil Gaya’ की छोटी टीना अब हैं साउथ की सुपस्टार, देखें उनकी लेटेस्ट तस्वीरें