द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाल मचा रही है और इस फिल्म को देखने के लिए लोग बेहद उत्साहित हैं. फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को भी खूब सराहना मिल रही है. बॉक्स ऑफिस पर इसने 200 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है. लोगों में इस फिल्म को देखना का अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है. ऐसे में बॉलीवुड एक्टरर्स भी अपनी-अपनी राय फिल्म को लेकर दे रहे हैं. हाल ही में नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने भी फिल्म द कश्मीर फाइल्स के लिए बड़ी बात कही है.
यह भी पढ़ें: शादी के कुछ दिन पहले आशुतोष राणा से क्यों डर गई थीं रेणुका शहाणे, जानें किस्सा?
डायरेक्टर का अपना नजरिया
बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एबीपी आइडियाज ऑफ इंडिया समिट 2022 में हिस्सा लिया. उन्होंने ‘द कश्मीर फाइल्स’ और बॉलीवुड पर खुलकर अपने विचार रखे. नवाजुद्दीन ने कहा कि अभी मैंने देखी नहीं है लेकिन हां देखूंगा जरूर. विवेक अग्निहोत्री पर नवाजुद्दीन ने कहा कि हर डायरेक्टर का फिल्म बनाने का अपना नजरिया होता है. उन्होंने अपने नजरिए से बनाई है जो कि अच्छा है और आने वाले वक्त में भी लोग अपने-अपने नजरिए से फिल्में बनाएंगे. बहुत अच्छी बात है.
यह भी पढ़ें: शादी के कुछ दिन पहले आशुतोष राणा से क्यों डर गई थीं रेणुका शहाणे, जानें किस्सा?
कही ये खास बातें
नवाजुद्दीन ने कहा कि हर विषय पर फिल्में बननी नहीं चाहिए. जब कोई डायरेक्टर फिल्म बनाता है तो उसका एक खास तरीका होता है किसी भी चीज को देखने का और इसकी अनुमति होनी चाहिए. अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए नवाजुद्दीन ने कहा कि मैंने अभी फिल्म नहीं देखी इसलिए ज्यादा कुछ नहीं कह सकता.
यह भी पढ़ें: कंगना रनौत हैं RRR देखने को बेताब, खुद बताई एक्साइटमेंट की वजह
अगर बात करें नवाजुद्दीन के वर्कफ्रंट की, तो वह जल्द ही ‘हीरोपंती 2’ में नजर आएंगे. इसके अलावा ‘अदभुत’, ‘टीकू वेड्स शेरू’, ‘नूरानी चेहरा’, ‘बोले चूडियां’, ‘जोगीरा सारा रा रा’, ‘संगीन’ में नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें: Hrithik Roshan और सबा आजाद के रिश्ते पर लग गई मुहर? सबके सामने जताया प्यार!