नेशनल सिनेमा डे, (National Cinema Day) पहले 16 सितंबर को सेलिब्रेट होना तय हुआ था, लेकिन अब आलिया भट्ट और रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र‘ की सक्सेस को मद्देनजर रखते हुए इसे 23 सितंबर के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है. नेशनल सिनेमा डे 16 सितंबर के लिए अनाउंस किया गया था. कहा जा रहा था कि इस दिन कई मल्टीप्लेक्स चेन्स इस दिन 75 रुपये की टिकट दर्शकों को ऑफर करेंगे, लेकिन अब नेशनल सिनेमा डे को पोस्टपोन कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: आलिया भट्ट हैं देश की सबसे बड़ी बॉलीवुड स्टार!

सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए उन्होंने लिखा कि कई स्टेक होल्डर्स की रिक्वेस्ट को मद्देनजर रखते हुए नेशनल सिनेमा डे को पोस्टपोन कर दिया गया है. ज्यादा से ज्यादा मल्टीप्लेक्स चेन्स इसमें हिस्सा लें, इसको लेकर भी चीजें तय की गई हैं. देखा जाए तो ‘ब्रह्मास्त्र’ की रिलीज के बाद थिएटर्स में एक बार फिर भीड़ लौट रही है. थिएटर्स के मालिक अपने शेयर को बढ़ाना चाहते हैं, ऐसे में उन्होंने नेशनल सिनेमा डे को पोस्टपोन करने की गुजारिश की है.

यह भी पढ़ें: आलिया-रणबीर की Brahmastra ने तोड़ा ‘पुष्पा’ का रिकॉर्ड, इतनी हुई कमाई

अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म ब्रह्मास्त्र ने 9 सितंबर को बायकॉट के हंगामे के बीच सिनेमा घरों में दस्तक दी थी. हालांकि ब्रह्मास्त्र को भी बायकॉट का सामना करना पड़ा लेकिन बावजूद इसके फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में कामयाब रही और बंपर कमाई कर ब्लॉकबस्टर बनने की कतार में तेजी से बढ़ रही है.

यह भी पढ़ें: Brahmastra Part 2 में कौन निभाएगा ‘देव’ का किरदार? इन दो सुपरस्टार्स को किया गया अप्रोच

फिल्म रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कलेक्शन कर रही है. रिलीज के तीसरे दिन फिल्म 39.5 करोड़ का कलेक्शन करने में कामयाब रही थी. बता दें कि दुनियाभर में फिल्म करीब 225 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है.