Custody Box Office Collection Day 5: साउथ एक्टर नागा चैतन्य की फिल्में किसी भी भाषा में आए लोग फिल्मों का इंतजार करते ही हैं. इस बार उनकी फिल्म कस्टडी 12 मई को रिलीज हुई वो भी सिर्फ एक भाषा तेलुगू में और फिर भी फिल्म ठीक-ठाक कमाई कर रही है. हालांकि पांचवे दिन फिल्म ने कमाई के मामले कुछ ढील दिखाई दी है लेकिन वीकेंड्स पर फिल्म का कलेक्शन अच्छा जा रहा है. नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य की फिल्म कस्टडी ने 5 दिनों में कितना कलेक्शन किया है चलिए आपको बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Chatrapathi Box Office Collection Day 5: चर्चों के हिसाब से फिसड्डी निकली फिल्म छत्रपति, जानें 5 दिनों में कितना कमाया

फिल्म कस्टडी ने पांच दिनों में कितना कमाया? (Custody Box Office Collection Day 5)

नागा चैतन्य की फिल्म कस्टडी तेलुगू भषा में रिलीज हुई है. फिर भी फिल्म का कलेक्शन ठीक-ठाक हो रहा है. हालांकि अगर ये फिल्म हिंदी समेत दूसरी भाषाओं में भी रिलीज होती तो इसके कलेक्शन में और बढ़ोतरी होती. फिल्म कस्टडी सिंगल भाषा में रिलीज हुई इस हिसाब से फिल्म का कलेक्शन काफी अच्छा माना जा रहा है. फिल्म कस्टडी ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 3.2 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. वहीं फिल्म ने दूसरे दिन 1.68 करोड़, तीसरे दिन 1.75 करोड़, चौथे दिन 1 करोड़ और पांचवे दिन 75 लाख रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने पांच दिनों में 8.33 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म कस्टडी का बजट 35 करोड़ रुपये के आस-पास है. फिल्म कस्टडी का आगे का कलेक्शन अच्छा हो सकता है.

यह भी पढ़ें: Box Office Upcoming Films: हॉलीवुड की Fast X समेत 19 मई को रिलीज होंगी ये 4 फिल्में, देखें पूरी लिस्ट

आपकी जानकारी के लिए बता दें, वेंकट प्रभु के निर्देशन में बनी फिल्म कस्टडी में नागा चैतन्य, कीर्थी शेट्टी और अरविंद स्वामी मुख्य रोल में हैं. इसमें शिवा (नागा चैतन्य) एक आदर्शवादी पुलिस कॉन्स्टेबल होता है. जो एंबुलेंस के लिए रास्ता बनाने के लिए सीएम का काफिला रोक देता है. फिल्म में शिवा कुछ ऐसा करता है जो उसकी पर्सनल लाइफ पर असर डालता है. शिवा रेवती नाम की लड़की से प्यार करता है और शादी करना चाहता है. उसकी जिंदगी में कितना उथल-पुथल होता है ये आपको फिल्म देखकर पता चलेगा. बताया जा रहा है कि फिल्म कस्टडी की कहानी जबरदस्त है.

यह भी पढ़ें: The Kerala Story Box Office Collection Day 12: फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ हुई 150 के पार, जानें अब कितना है कलेक्शन