मिसेज वर्ल्ड 2022-23 (Mrs. World 2022-23) की घोषणा हो चुकी है. अमेरिका में आयोजित मिसेज वर्ल्ड 2022-23 में भारत की सरगम कौशल (Sargam Koushal) ने खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है. सरगम ने इतिहास जीतने के साथ-साथ पूरे देश को गर्व महसूस कराया है. सोशल मीडिया पर सरगम की ताजपोशी का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. सरगम को देश के लोगों की तरफ से शुभकामनाएं मिल रही हैं. सरगम कौशल के मिसेज वर्ल्ड बनते ही लोग उनके बारे में जानना चाहते हैं, उनकी फोटोज देखना चाहते हैं. चलिए आपको सरगम कौशल की कुछ शानदार तस्वीरें दिखाते हैं.
यह भी पढ़ें: कौन हैं सरगम कौशल? जिन्होंने 21 साल बाद भारत को दिलाया मिसेज वर्ल्ड 2022 का ताज
आप ऊपर दी गई तस्वीर में देख सकते हैं कि सरगम कौशल ने बहुत ही खूबसूरत गुलाबी रंग का गाउन पहना हुआ है. सरगम फोटो में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत नजर आ रही हैं. जो भी उनको देख रहा है उसके होश उड़ रहे हैं. लोग फोटो पर कमेंट करते हुए नहीं थक रहे हैं.
यह भी पढ़ें: विक्की कौशल और कियारा के गाने पर Uganda के बच्चों का मूव देखकर आप भी कहेंगे ‘क्या बात है’
सरगम कौशल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक से बढ़कर एक खूबसूरत तस्वीरें डाली हुई हैं. आप कोई भी उनकी फोटो उठाकर देख लीजिए सभी में वे अपनी खूबसूरती से जलवा बिखेर रही हैं.
यह भी पढ़ें: IMDB Top 10 Indian Movies 2022: कश्मीर फाइल्स ने बचाई बॉलीवुड की लाज, लिस्ट में बाकी सब साउथ की फिल्में
कौन हैं सरगम कौशल? (Who is Sargam Koushal?)
सरगम कौशल जम्मू कश्मीर की रहने वाली हैं. सरगम मॉडल होने के साथ-साथ एक शिक्षिका भी हैं. सरगम ने 2018 में कई ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया था और इसी साल उन्होंने मिसेज इंडिया 2022 में भी भाग लिया और इस खिताब को जीता. अब उन्होंने मिसेज इंडिया के तौर पर मिसेज वर्ल्ड 2022 में हिस्सा लिया था और उन्होंने ये खिताब जीतकर इतिहास रच डाला. मिल रही जानकारी के अनुसार, सरगम कौशल के पति इंडियन नेवी में हैं. सरगम कौशल आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में बच्चों को पढ़ाने का काम करती थी. उन्होंने इंग्लिश लिटरेचर में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है.