मां से बात कर दुनियाभर की टेंशन झट से गायब हो जाती है. प्यारी मां को स्पेशल फील करवाने के लिए हर साल मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है. मां तो हमारा हर दिन स्पेशल बना देती हैं, लेकिन मदर्स डे पर उनके लिए कुछ खास करना हमारी जिम्मेदारी है. इस साल 8 मई को मदर्स डे मनाया जा रहा है. जरूरी नहीं है कि अपनी मां को आप गिफ्ट या कार्ड देकर ही मदर्स डे मनाएं. इन सिंपल तरीकों को अपनाकर भी आप इस दिन को शानदार बना सकते हैं.

पेडीक्योर करवाएं

मदर्स डे के दिन आप अपनी मां को महंगे गिफ्ट देने की बजाए घर पर पेडिक्योर कर सकते हैं. यकीनन यह आपकी मम्मी को जरूर पसंद आएगा. पेडीक्योर से पैर साफ होते हैं और काफी रिलैक्स महसूस होता है.

यह भी पढ़ें: Mother’s Day 2022: मदर्स डे पर मां को गिफ्ट करें ये 5 चीजें, हो जाएंगी खुश

मां को हेयर स्पा दें

मदर्स डे पर आप मां को अच्छी तरह पैंपर कर सकते हैं और हेयर स्पा देना एक अच्छा आइडिया हो सकता है. आज चाहें, तो घर में हेयर स्पा दिलवा सकते हैं या उन्हें पार्लर में ले जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Mother’s Day 2022: कब मनाया जाएगा मदर्स डे, जानें इस दिन को मनाने की वजह

डिनर बनाएं

मां तो हर दिन आपको बेस्ट और टेस्टी खाना खिलाने की कोशिश करती हैं, चाहे उनकी तबीयत ठीक हो या न हो. इस मदर्स डे पर मां को सरप्राइज करने के लिए उन्हीं के स्टाइल में उनकी पसंद का खाना बनाएं और परोसें. उन्हें यह आइडिया काफी पसंद आएगा.

फिल्में दिखाएं

आजकल के बिजी लाइफस्टाइल में मां के साथ टाइम बिताने का मौका ही नहीं मिलता है. मदर्स डे के दिन आप अपनी मम्मी के साथ बैठकर एक अच्छी फिल्म देख सकते हैं. इसके साथ पॉप कॉर्न बनाएं और घर में ही उन्हें थिएटर का मजा लेने दें.

यह भी पढ़ें: बेहद हैंडसम हैं शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव, फोटोज हो रही हैं वायरल

बालों में चंपी करें

अधिकतर घरों में मां बच्चों की मसाज करती हैं. इससे शरीर की थकान कम हो जाती है.आप भी मदर्स डे के दिन मां को हेयर मसाज दे सकती हैं. इससे आपकी मां को रिलैक्स मिलेगा और वह खुश हो जाएंगी.