Valentine Week 2023: वैलेंटाइन्स डे का इंतजार हर प्यार करने वाला करता है. ऐसा इसलिए क्योंकि वैलेंटाइन वीक में हर दिन अपने प्यार को पार्टनर के सामने एक्सप्रेस करने का बहाना मिल जाता है. फरवरी को इसलिए ही प्यार का महीना कहते हैं क्योंकि इसी महीने वैलेंटाइन वीक होता है और सबसे खास दिन Valentine’s Day भी मनाते हैं. इन दिनों अगर आपको पार्टनर के साथ 90 के दशक की मोस्ट रोमांटिक फिल्में देखने का मौका मिल जाए तो? जी हां, Valentine Week 2023 में 90 के दशक की दो मोस्ट रोमांटिक फिल्में दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (DDLJ) है और दूसरी टाइटेनिक (Titanic) रिलीज की गई हैं. चलिए बताते हैं ये फिल्में कहां फिर से रिलीज हो रही हैं?

यह भी पढ़ें: Sidharth Kiara Wedding: सिद्धार्थ-कियारा ने ही नहीं, इन बॉलीवुड कपल्स ने भी वैलेंटाइन वीक में की है शादी

Valentine Week 2023  में रिलीज हुईं ‘DDLJ’ और ‘Titanic’

फिल्म समीक्षक तरन आदर्श ने ट्वीट करते हुए बताया कि यश राज फिल्म्स की डीडीएलजे भारत में 10 फरवरी से रिलीज हो रही है. यश राज फिल्म्स की ये एवरग्रीन क्लासिक फिल्म है जो 10 फरवरी को रिलीज की गई. ये फिल्म पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोल्स जैसे सिनेमाघरों में 1 हफ्ते के लिए लगाई गई है और इसकी आधिकारिक घोषणा हुई है.

फिल्म डीडीएलजे का निर्दशन आदित्य चोपड़ा ने किया था. फिल्म में शाहरुख खान और काजोल मुख्य भूमिका में थे. फिल्म ने दुनियाभर में खूब कमाई की और आज भी लोगों की पहली पसंद है. वहीं हॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर फिल्म टाइटेनिक को भी 10 फरवरी को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज की गई है. लेट्स सिनेमा के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर बताया गया है. इसके ट्वीट में लिखा है कि रीमास्टर्ड टाइटेनिके 4के आज से सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

फिल्म टाइटेनिक साल 1997 में आई थी जिसका निर्देशन James Cameron ने किया था. फिल्म में Kate Winslet और Leonardo DiCaprio लीड रोल में थे. फिल्म साल 1919 में हुए टाइटेनिक नाम के शिप के डूबने के ऊपर बनी थी जिसमें एक प्रेम कहानी को फिल्म के जरिए जन्म दिया गया. फिल्म ने दुनियाभर में खूब कमाई की और आज भी इस फिल्म के चर्चे रोमांटिक फिल्मों में किया जाता है.

यह भी पढ़ें:  Pathaan Ticket Price: बेहद कम हो गई ‘पठान’ के टिकट की कीमत, जानें अब कितने में मिल रहा है