Mohammed Azeem Family, Wife, Girlfriend, Son: बिग बॉस तमिल में सीजन 6 के विनर मोहम्मद अजीम बने हैं. साउथ सुपरस्टार कमल हासन ने मोहम्मद अजीम को विनर प्राइज और ट्रॉफी दी है. मोहम्मद अजीम (Mohammed Azeem Family) तमिल टेलीविजन के पॉपुलर एक्टर हैं और प्रोफेशनल के साथ-साथ अजीम पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं. मोहम्मद अजीम (Mohammed Azeem) के परिवार में कौन-कौन है, उनकी शादी किससे हुई, उनका बेटा कौन है, चलिए आपको उनके बारे में सबकुछ बताते हैं.

यह भी पढ़ें: कौन हैं Mohammed Azeem? जो बने Bigg Boss 6 तमिल के बने विनर

Mohammed Azeem के परिवार में कौन-कौन है?

15 दिसंबर, 1990 को चेन्नई के अरुम्बक्कम में मोहम्मद अजीम का जन्म एक मुस्लिम परिवार में हुआ. Mohammed Azeem के पिता के बारे में कोई जानकारी नहीं है. अजीम की मां का नाम जन्नत है. अजीम के एक भाई भी है जिसका नाम मोहम्मद आदिल है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MOHAMED AZEEM (@actor_azeem)

Mohammed Azeem ने साल 2018 में उन्होंने Syed Zoya के साथ शादी की, हालांकि साल 2021 में उनका तलाक हो गया था. मोहम्मद अजीम का एक बेटा Rayyan Kareem है. मोहम्मद अजीम के अफेयर के किस्से एक्ट्रेस शिवानी नारायण के साथ रहे. मोहम्मद अजीम की फैमिली में अब बिग बॉस तमिल के विनर की ट्रॉफी भी उनके नाम के साथ जुड़ गई है.

यह भी पढ़ें: कौन हैं Saurish Sharma Astrologer? जिन्होंने देखा बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट्स का भविष्य

मोहम्मद अजीम का करियर (Mohammad Azeem Career)

Mohammed Azeem की पढ़ाई चेन्नई के असन मेमोरियल मैट्रिक हायर सेकेंड्री स्कूल से हुई. चेन्नई के ही डी.जी वैष्णव कॉलेज और लॉयोला कॉलेज से उनका ग्रेजुएशन पूरा हुआ. मोहम्मद अजीम ने कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग की है और विजुअल कम्युनिकेशन की मास्टर्स डिग्री ली है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MOHAMED AZEEM (@actor_azeem)

यह भी पढ़ें: बिग बॉस में MG क्या है? जिसका शालीन भनोट ने कन्फेशन रूम में किया जिक्र

हालांकि बाद में Mohammed Azeem ने तमिल टेलिविजन की तरफ अपना रुख लिया. साल 2012 में अजीम ने माया एज अश्विन से एक्टिंग में डेब्यू किया. मोहम्मद अजीम ने तमिल टेलीविजन के लिए कई शोज किए जिनमें उनके काम की तारीफ हुई. साल 2023 में उन्हें बिग बॉस 6 तमिल का विनर घोषित किया गया.