Ganesh Chaturthi 2022 के मौके पर भक्त यूट्यूब पर भगवान गणेश के गानों को ढूंढते हैं. गणपति पंडाल में भक्ति गाने चलाने के लिए वे एक प्लेलिस्ट बनाते हैं. गणेश चतुर्थी पर सबसे ज्यादा चलने वाला भजन में ‘मेरे सरकार आए हैं’ भी है. अगर आपको ‘मेरे सरकार आए हैं’ के हिंदी लिरिक्स (Mere Sarkar Aaye Hain Lyrics in Hindi) चाहिए तो ये बिल्कुल सही जगह है.

यह भी पढ़ें: Tum Bewafa Ho Lyrics in Hindi: अर्जुन बिजलानी के गाने ‘तुम बेवफा हो’ के हिंदी लिरिक्स

यूकी भक्ति यूट्यूब चैनल पर अपलोड हुए इस सुपरहिट भजन को खबर लिखे जाने तक 15,336,246 यानी 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. गणेश चतुर्थी पर ये भजन खूब चल रहा है.

‘मेरे सरकार आए हैं’ के हिंदी लिरिक्स 

सजा दो घर को गुलशन सा, सजा दो घर को गुलशन सा..

मेरे सरकार आए हैं, सजा दो घर को गुलशन सा, मेरे सरकार आए हैं…

मेरे सरकार आए हैं, मेरे सरकार आए हैं, मेरे सरकार आए हैं, मेरे सरकार आए हैं…

लगे कुटिया भी दुल्हन सी, लगे कुटिया भी दुल्हन सी..

मेरे सरकार आए हैं, सजा दो घर को गुलशन सा, मेरे सरकार आए हैं…

पखारो इनके चरणों को, बहाकर प्रेम की गंगा…

पखारो इनके चरणों को, बहाकर प्रेम की गंगा…

बहाकर प्रेम की गंगा…..बिछा दो अपनी पलकों को..

बिछा दो अपनी पलकों, मेरे सरकार आए हैं….

सजा दो घर को गुलशन सा, मेरे सरकार आए हैं..

सरकार आ गए हैं मेरे गरीब खाने में,

आया है दिल को सुकून उनके करीब आने में

मुद्दत से प्यासी अंखियों को मिला आज वो सागर..

भटका था जिसको पाने के खातिर इस जमाने में….

उमड़ आई मेरी आंखें, देखकर अपने बाबा को..

उमड़ आई मेरी आंखें, देखकर अपने बाबा को..

देखकर अपने बाबा को, हुई रोशन मेरी गलियां..

हुई रोशन मेरी गलियां, मेरे सरकार आए हैं…

सजा दो घर को गुलशन सा, मेरे सरकार आए हैं..

तुम आकर फिर नहीं जाना, मेरी इस सूनी दुनिया से..

तुम आकर फिर नहीं जाना, मेरी इस सूनी दुनिया से..

मेरी इस सूनी दुनिया से, कहूं हर दम यही सबसे…

कहूं हर दम यही सबसे…मेरे सरकार आए हैं…

सजा दो घर को गुलशन सा, मेरे सरकार आए हैं..

मेरे सरकार आए हैं..मेरे सरकार आए हैं..

मेरे सरकार आए हैं..मेरे सरकार आए हैं..

यह भी पढ़ें: Ra Ra Rakkamma Song Lyrics in Hindi: जानें ‘रा रा रक्कम्मा’ गाने के हिंदी लिरिक्स