May 2023’s New OTT Release In Hindi: नया महीना अपने साथ बहुत सारी चीजें लेकर आता है. आपको बता दें कि साल 2023 के पांचवें महीने यानी की मई महीने (May 2023’s New OTT Release) की शुरुआत हो चुकी है और इस महीने में नई हिंदी वेब सीरीज़ और फिल्में नेटफ्लिक्स, डिज़नी प्लस हॉटस्टार, प्राइम वीडियो जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हो रही हैं. आपको बता दें कि मई महीने में कई शानदार फिल्में रिलीज होने वाली है, जिनका इंतजार लोगों को काफी समय से था. तो चलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कि इस मई के महीने में कौन कौन सी फिल्में (May 2023’s New OTT Release) ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है और वह किस तारीख पर रिलीज होंगी.
यह भी पढ़ें: रणबीर कपूर से पहले आलिया भट्ट के साथ जुड़ा इन एक्टर्स का नाम, देखें लिस्ट
सास, बहू और फ्लेमिंगो ( Saas Bahu Aur Flamingo)
डिंपल कपाड़िया, राधिका मदान, अंगिरा धर और ईशा तलवार की नई हिंदी वेब सीरीज़ ‘सास बहू और फ्लेमिंगो’ को ‘सास-बहू’ ड्रामा पर एक नए स्पिन के रूप में पेश किया गया है, जो आम तौर पर औरतों की शक्ति दिखाती है. इस शानदार सीरीज में नसीरुद्दीन शाह, आशीष वर्मा, वरुण मित्रा, उदित अरोड़ा, दीपक डोबरियाल और मोनिका डोगरा भी नजर आने वाले हैं. मैडॉक फिल्म्स की ‘सास, बहू और फ्लेमिंगो’ होमी अदजानिया के डायरेक्शन में बनी है और 5 मई 2023 से डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है.
यह भी पढ़ें: रानी मुखर्जी की फिल्म Mrs Chatterjee vs Norway ने दूसरे दिन कितना कमाया? यहां जानें
तू झूठी मै मक्कार (Tu Jhoothi Main Makkaar)
बॉलीवुड के पॉपुलर फिल्म डायरेक्टर लव रंजन ने हमेशा रिलेशनशिप पर फिल्में बनाई हैं. उनकी फिल्मों को दर्शकों ने हमेशा पसंद भी किया. इस बार लव रंजन अपनी फिल्म तू झूठी मैं मक्कार में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर को लेकर आए. फिल्म में दोनों की कैमिस्ट्री को लोगों ने खूब पसंद किया. थियेटर पर यह फिल्म अच्छा चली, लेकिन बहुत सारे लोग इस फिल्म के ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे. आईएमडीबी ने इस मूवी को 6.7 की रेटिंग दी है. रोमांस और कॉमेडी से भरपूर ये शानदार फिल्म ओटीटी व्यूअर्स के लिए 3 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है.
यह भी पढ़ें: Mrs. Chatterjee vs. Norway और Zwigato की IMDb रेटिंग क्या है?
विक्रम वेधा (Vikram Vedha)
ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर ‘विक्रम वेधा’ इसी नाम की तमिल फिल्म की रीमेक है. दोनों ही फिल्मों का निर्देशन पुष्कर-गायत्री के द्वारा किया गया है. फिल्म विक्रम वेधा 8 मई 2023 को जियो सिनेमाज पर आने जा रही है. आपको बता दें कि इस फिल्म में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की लुका छिपी को दर्शकों का बहुत प्यार मिला था.