राज कपूर (Raj Kapoor) की खोज मानी जाने वाली एक्ट्रेस मंदाकिनी (Mandakini) साल 1985 में आई फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ में राजीव कपूर के अपोजिट नजर आई थी. इस फिल्म में उनकी मासूमियत, सुंदरता को देख लोग उनके कायल हो गए थे. वह इस फिल्म से रातों-रात स्टार बन गई थी. हालांकि बाद में उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली और अब 26 साल बाद मंदाकिनी ने वापसी की है और इन दिनों वह काफी चर्चा में रहती हैं.

यह भी पढ़ें: Nikita Roy: तीन साल बाद बड़े पर्दे पर दिखेंगी सोनाक्षी सिन्हा, किया फिल्म का ऐलान

View this post on Instagram

A post shared by Kagyur Rinpochey (@kagyurrinpochey)

एनडीटीवी इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, मंदाकिनी के बच्चे बड़े हो गए हैं. वह म्यूजिक वीडियो में अपने बेटे के साथ आई तो वहीं उनकी बहू बुशरा भी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हैं. वह प्रोड्यूसर हैं और नेटफ्लिक्स (Netflix) के लिए कंटेंट प्रोड्यूस करती हैं. उनकी वर्क प्रोफाइल उनके इंस्टा बायो में दी गई है. साथ ही वह अपने काम से जुड़ी कई तस्वीरें भी पोस्ट करती रहती हैं.

यह भी पढ़ें: Emergency में कंगना रनौत बनीं इंदिरा गांधी, तो अटल बिहारी वाजपेयी कौन बना?

अपने इस लेख में हम बात करेंगे मंदाकिनी की बेटी की. मंदाकिनी की बेटी बड़ी हो गई है और वह लुक में बिल्कुल अपनी मम्मी जैसी हैं. मंदाकिनी की बेटी का नाम राबजे इनाया ठाकुर (Rabze Innaya Thakur) हैं. राबजे की फोटो देखकर कोई भी कह सकता है कि वह अपनी मम्मी की कॉपी हैं. राबजे इस समय पढ़ाई कर रही हैं और वह अक्सर अपनी मम्मी, भाभी बुशरा और भाई राबिल के साथ फोटो में नजर आती हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Kagyur Rinpochey (@kagyurrinpochey)

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मंदाकिनी राम तेरी गंगा मैली के बाद ‘डांस डांस’, ‘लड़ाई’, ‘कहां है कानून’, ‘नाग नागिन’, ‘प्यार के नाम कुर्बान’, ‘प्यार करके देखो’ जैसी कई सफल फिल्मों में नजर आई थीं. मंदाकिनी को आखिरी बार साल 1996 में रिलीज हुई फिल्म ‘जोरदार’ में गोविंदा, आदित्य पांचोली और नीलम कोठारी के साथ देखा गया था.

यह भी पढ़ें: इस बॉलीवुड विलेन का बेटे आज करता है इंडस्ट्री पर राज, स्टार्स भी हैं इसके दीवाने

राज कपूर (Raj Kapoor) की फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ में पतली सी साड़ी पहनकर मंदाकिनी ने बवाल मचा दिया था. उस दौर में ये किसी एक्ट्रेस के लिए बहुत बड़ी बात थी. 90 के दशक में एक्ट्रेस का नाम दाऊद इब्राहिम के साथ जुड़ा था. बाद में उन्होंने शादी कर ली और फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ दिया.