Mahesh Babu Father Passed Away: साउथ इंडियन सिनेमा के सुपरस्टार महेश बाबू के पिता भी तेलुगू फिल्मों के सुपरस्टार थे. उनका नाम शिवा राम कृष्णा घट्टामनेनी जिन्हें लोग कृष्णा घट्टामनेनी (Ghattamaneni Krishna) के नाम से जानते थे. 15 नवंबर को इसी तेलुगू एक्टर कृष्णा घट्टामनेनी का निधन हैदराबाद के एक अस्पताल में हो गया. 14 नवंबर को उन्हें हार्ट अटैक आया था जिसके बाद हैदराबाद के एक प्राइवेट अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया. महेश बाबू ने एक ही साल में अपनी फैमिली के 3 अहम लोगों को खो दिया.

यह भी पढ़ें: शुभमन गिल का बड़ा खुलासा, बताया- वो सारा अली खान को डेट कर रहे हैं या नहीं

महेश बाबू के पिता ‘कृष्णा’ का निधन

ANI के मुताबिक, आंध्र के लीडर टॉलीवुड के जेम्स बॉन्ड कृष्णा का निधन हो गया है. 79 साल की उम्र में हैदराबाद के एक प्राइवेट अस्पताल में कृष्णा घट्टामनेनी सुबह 4 बजे आखिरी सांस ली. टॉलीवुड इंडस्ट्री पर उनका एक समय पर राज था और अभी भी प्रोड्यूसर के तौर पर वे काम कर रहे थे. टॉलीवुड इंडस्ट्री को भारी क्षति हुई है. साउथ इंडियन सिनेमा के लगभग सभी बड़े-छोटे सितारों ने उनके निधन पर शोक जताया है वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है.

साल 2022 महेश बाबू के लिए बहुत मुश्किलों भरा रहा है. जनवरी में उन्होंने अपने बड़े भाई रमेश बाबू (Ramesh Babu) को खो दिया था. रमेश बाबू का निधन 8 जनवरी, 2022 को हो गया था. वहीं महेश बाबू की मां इंदिरा का निधन डेढ़ महीने पहले हो गया था. 28 सितंबर, 2022 को इंदिरा जी के निधन से महेश बाबू काफी दुखी थे. अब साल खत्म होने से पहले उनके पिता का निधन भी हो गया जो उनके लिए काफी दुखभरा होगा. 

यह भी पढ़ें: सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के तलाक का क्या है सच? इस शो में कपल आएगा साथ

View this post on Instagram

A post shared by Mahesh Babu (@urstrulymahesh)

अगर बात तेलुगू एक्टर कृष्णा घट्टामनेनी की करें तो उन्होंने साल 1961 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी और अपने करियर में उन्होंने 150+ फिल्में की हैं.

यह भी पढ़ें: रणबीर-आलिया की लाडली से मिलना है तो फॉलो करने होंगे ये नियम, बच्ची की सुरक्षा का है सवाल!

इसके अलावा उन्होंने कई सफल फिल्मों का निर्देशन भी किया है.रमेश बाबू और महेश बाबू को भी उनके पिता कृष्णा ने ही लॉन्च किया था. महेश बाबू का फिल्मों के प्रति झुकाव अपने पिता को देखकर आया. उन्होंने कई बार अपने इंटरव्यूज में बताया है कि उनके फेवरेट हीरो उनके पापा रहे हैं जिनसे उन्होंने बहुत कुछ सीखा है.