डॉक्युमेंट्री (Documentary) ‘काली’ पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. फिल्म डायरेक्टर लीना मणिमेकलई (Leena Manimekalai) ने एक बार फिर ट्वीट किया है. उन्होंने 07 जुलाई को अपने ट्विटर अकाउंट पर भगवान शिव और मां पार्वती का रोल निभाने वाले कलाकारों की एक तस्वीर शेयर की है. इस फोटो में भगवान शिव और मां पार्वती का धूम्रपान करते दिखाया है.

यह भी पढ़ें: स्पेन में दोस्तों के साथ वेकेशन पर गईं न्यासा देवगन, वायरल हुईं फोटोज

उन्होंने ट्वीट कर कहा, “कहीं और…” वहीं, इस ट्वीट में जिस फोटो को लीना ने शेयर किया है उसमें भगवान शिव और मां पार्वती का रोल प्ले करने वाले दो इंसान सिगरेट पीते हुए दिख रहे हैं. उनके इस ट्वीट पर राजनेताओं से आम जनता में गुस्सा देखने को मिल रहा है.

यह भी पढ़ें: Sonakshi Sinha का नया लुक देखकर चौंक जाएंगे आप, वायरल हो रही तस्वीर

भारतीय जनता पार्टी के नेता शहजाद पूनावाला ने इसपर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि यह रचनात्मक अभिव्यक्ति की बात नहीं है, यह जानबूझकर उकसावे का मामला है. उन्होंने आगे कहा कि लीना का हौसला इस वजह से बढ़ रहा है. क्योंकि उनको पता है कि कांग्रेस, लेफ्ट पार्टिया और TMC उनको सपोर्ट कर रही है. अबतक TMC ने महुआ मोइत्रा पर एक्शन नहीं लिया है.

यह भी पढ़ें: कौन है Pranjal Dahiya? जिसके गाने हर तरफ मचा रहे हैं धमाल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस विवाद से पहले लीना मणिमेकलई की फिल्म काली के पोस्टर पर विवाद हुआ था. फिल्म का पोस्टर इंडियन फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई ने 2 जुलाई को रिलीज किया था. फिल्म के पोस्टर में ‘मां काली’ को सिगरेट पीते दिखाया गया है. यही नहीं, उनके एक हाथ में त्रिशूल तो दूसरे हाथ में एलजीबीटी समुदाय का सतरंगा झंडा दिखाया गया है. इन्हीं दो चीजों पर विवाद हो रहा है. यूजर लीना मणिमेकलई को अरेस्ट करने की मांग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: थिएटर में इन फिल्मों को नहीं मिली सफलता, OTT पर मचाया धमाल

सोशल मीडिया पर फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई को लोग जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं. कई लोग लीना मणिमेकलई को अरेस्ट करने की मांग भी कर रहे हैं.लोगों का कहना है कि मेकर्स ने पोस्टर में मां काली का अपमान किया है. लीना मणिमेकलई पर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पंहुचाई है.