टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) ने बहुत कम उम्र में एक्टिंग की शुरुआत कर दी थी और फिर वे इतना फेमस हुईं कि आज भी उस कैरेक्टर के नाम से पहचानी जाती हैं. उर्वशी आज अपना 43वां बर्थडे मना रही हैं और इस मौके पर हम आपको उनके जीवन से जुड़ी कुछ ऐसी दास्तां बताएंगे जिनका जिक्र करते हुए उर्वशी भी इमोशनल हो जाती हैं और अगर आप उनके ‘कोमोलिया’ वाले कैरेक्टर से नफरत करते हैं तो फिर आपको उनसे अटैचमेंट हो सकती है.

यह भी पढ़ें: मणि रत्नम की 5 सुपरहिट बॉलीवुड फिल्में, जिनकी कहानी दिल छूने वाली हैं

उर्वशी ढोलकिया से जुड़ी बातें

9 जुलाई, 1979 को जन्मीं उर्वशी ढोलकिया की मां पंजाबी और पिता गुजराती रहे हैं. उर्वशी की 16 साल की उम्र में शादी हुई लेकिन एक साल बाद तलाक हो गया. 18 की उम्र में उर्वशी ने दो ट्विंस बेटों को जन्म दिया जिनका नाम क्षितिज और सागर है.  

टाइम्स इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, उर्वशी ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘मुजे इन सभी बातों के बारे में सोचने का समय नहीं मिला. मैं हमेशा काम में व्यस्त रही और ये निश्चित किया कि मेरे बेटों की पढ़ाई आरामदायक अच्छे से हो सके. मुझे लगता है कि किसी भी रिश्ते में होने के लिए उस रिश्ते में आपकी मौजूदगी जरूरी होती है और अगर किसी रिलेशनशिप के लिए आपको अकेले लड़ना पड़े तो उस रिश्ते को तोड़ देना बेहतर होता है और मैंने ऐसा ही किया. मेरे बच्चे और परिवार चाहते थे कि मेरा फिर से घर बसे लेकिन मैंने कभी इसके बारे में नहीं सोचा.’

यह भी पढ़ें: Ponniyin Selvan-1: मणिरत्नम की PS1 का टीजर आउट, ‘बाहुबली’ को देगी टक्कर?

उर्वशी ने आगे कहा, ‘मेरे बच्चे अक्सर मुझसे शादी करने की बाद दी लेकिन मुझे हंसी आती थी. क्या सोचूं मैं, ऐसा नहीं है कि मेरा समय चला गया है लेकिन मैं एक सीमा के बाद किसी भी टॉपिक पर ज्यादा नहीं सोचती हूं. दूसरी बात ये है कि मैं सेल्फ डिपेंडेंट हूं और अपनी शर्तों पर जीती हूं और किसी के लिए अब इसे नहीं बदलूंगी. मुझे पिछे मुड़कर नहीं देखना है लेकिन खुद को अब खुश रखना मुझे पसंद है.’