बॉलीवुड फिल्म मेकर करण जौहर (KaranJohar) का सुपरहिट टॉक शो कॉफी विद करण सीजन 7 पहला एपिसोड 7 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर रिलीज किया गया. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शो के पहले एपिसोड में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ आलिया भट्ट (Alia Bhatt) गेस्ट के रूप में शामिल हुईं. सुपरहिट टॉक शो कॉफी विद करण सीजन 7 का पहला एपिसोड ही बहुत धमाकेदार रहा या फिर ये कह सकते हैं कि जैसा इस शो से उम्मीद की जाती है. ये उस पर खरा उतरा. वैसे तो शो में करण ने आलिया से कई सवाल पूछे, परन्तु उसमें सबसे रोचक सवाल था कपूर परिवार से जुड़ा हुआ.

यह भी पढ़ें: Baarish Ki Jaaye Song Hindi Lyrics: बारिश की जाए गाने के पूरी लिरिक्स

एपिसोड के दौरान करण जोहर ने आलिया भट्ट से पूछा कि आपने कपूर परिवार से क्या एडॉप्ट किया? इस सवाल पर आलिया ने कहा कि हमारी फैमिली में कम लोग हैं और बहुत कम ही ऐसा होता है कि हम लोग एक साथ कभी किसी चीज का जश्न मनाते हों, उन्होंने आगे कहा कि लेकिन कपूर फैमिली का कल्चर अधिक अलग है या फिर ये कह सकते हैं ये कल्चर मेरे लिए बिलकुल नया था. कपूर परिवार ने मुझे मेरी जीवन को एक नया लेयर दिया है.

यह भी पढ़ें: KBC की विनर्स लिस्ट, अब तक के सफर में कितने बने करोड़पति

आलिया से बोले रणवीर- ‘मुझे तुम पर गर्व है’

करण जौहर के सवाल का जवाब देते हुए आलिया ने कहा कि अगर कपूर फैमिली में कुछ भी होता है. तो पूरा परिवार एक साथ जुट जाता है. यदि घर में पूजा की आरती भी करनी हो तो सब एक साथ आ जाते हैं, जैसे कुछ वक्त के लिए मैं और रणबीर एक साथ रह रहे थे. तो उस दौरान रणवीर ने कहा कि दिवाली की पूजा हम लोग अपने घर में करेंगे, तो मैं उसमें अधिक इंवॉल्व हो गई थी. रणवीर सिंह ने आलिया की इस बात पर कहा कि मुझे तुम पर गर्व है.

यह भी पढ़ें: लीना मणिमेकलई का नया ट्वीट, ‘शिव-पार्वती’ को सिगरेट पीते दिखाया

कैसा बिता आलिया का लॉकडाउन?

फिर इसके बाद कारण जौहर ने आलिया भट्ट से पूछा कि लॉकडाउन में क्या किया, कैसे बिता दिन, क्या कुछ नया किया? इस सवाल पर आलिया ने कहा कोरोना के शुरू होते ही ऋषि अंकल का निधन हो गया था, जिसकी वजह से 3-4 महीने मेरा पूरा ध्यान फैमिली पर था. ऋषि अंकल के निधन से पहले अस्पताल आना-जाना और फिर उनके निधन के बाद मम्मी (नीतू कपूर) का ध्यान रखते हुए ही 3-4 महीने बीत गए थे.