मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन के बाद कॉमेडी जगत को एक और बड़ा झटका लगा है. दरअसल, हाल ही में एक और कॉमेडियन ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. आपको बता दें कि पॉपुलर रिएलिटी कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ़्टर चैलेंज’ (Great Indian Laughter Challenge) के पहले सीजन में बतौर कंटेस्टेंट नजर आने वाले कॉमेडियन पराग कंसारा (Parag Kansara) अब इस दुनिया में नहीं रहे. इस बात की पुष्टि पराग कंसारा के दोस्त और मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल (Sunil Pal) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट के द्वारा दी है.

यह भी पढ़ें: राजू श्रीवास्तव के बाद एक और कॉमेडियन का हुआ निधन, सुनील पाल ने वीडियो शेयर कर दी जानकारी

कॉमेडियन पराग कंसारा गुजरात के वडोदरा के रहने वाले थे. उन्हें कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ (Great Indian Laughter Challenge) से एक विशिष्ट पहचान मिली थी. आपको बता दें कि पराग इस शो के पहले सीजन का हिस्सा रहे थे. भले ही पराग इस शो के विनर नहीं बने थे, लेकिन उनकी कॉमेडी को दर्शकों ने बहुत ही ज्यादा पसंद किया था. इस शो के अलावा पराग कॉमेडी का किंग कौन (Comedy Ka King Kaun) शो में भी नजर आए थे. सन् 2007 में ट्रैफिक नियम उल्लंघन के चलते वह काफी चर्चा में रहे थे. इसके चलते उन्हें सन् 2011 में जेल का भी चक्कर लगाना पड़ा था.

यह भी पढ़ें: माधुरी दीक्षित ने खरीदा 48 करोड़ का घर, देखें हैरान करने वाली इंसाइड फोटोज

पराग कंसारा का परिवार

कॉमेडियन पराग कंसारा के परिवार में उनकी पत्नी मीनाबेन, जो कि एक ग्रहिणी हैं और उनकी बेटी ग्रीवा कंसारा, जो कि एक लोकर एक्ट्रेस हैं और कई गुजराती प्रोजेक्ट्स में बतौर एक्ट्रेस काम कर चुकी हैं. सूत्रों की मानें, तो उनके बेटे का नाम वहीं संतुष्ट कंसारा है, जो कि डांस के शौकीन हैं. आपको बता दें कि उनके निधन से उनके फैंस से लेकर उनके परिवार में शोक का माहौल है. सन् 2007 में जब उनका यातायात नियम उल्लंघन का मामला हुआ था, उस वक्त इनकी मीनाबेन इनके साथ थीं.