देश की मशहूर गायिका निर्मला मिश्रा (Nirmala Mishra) का निधन हो गया है. 81 साल की निर्मला मिश्रा का निधन 30 जुलाई 2022 को हुआ. उन्होंने कोलकाता स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली. बताया जाता है कि, वह उम्र संबंधि बीमारियों से पीड़ित थी. निर्मला मिश्रा बंगाली भाषा की सिंगर थीं.

य़ह भी पढ़ेंः कौन थीं निर्मला मिश्रा?

निर्मला मिश्रा का असली नाम निर्मला बनर्जी था. उनका जन्म 21 अक्टूबर 1938 में पंश्चिम बंगाल के कोलकाता में माजिलपुर में हुआ था. उनका जन्म एक बंगाली पंडित के घर में हुआ था. उनके पिता का नाम पंडित मोहिनीमोहन मिश्रा था. जबकि उनकी मां भबानी देवी था. उनके परिवार में शुरू से ही संगीत का माहौल रहा था.

य़ह भी पढ़ेंः ‘नसीब अपना-अपना’ की चंदू हो गई हैं बेहद स्टाइलिश, फोटो देख नजर नहीं हटा पाएंगे आप

उनके पित पंडित मोहिनी मोहन मिश्रा और बड़े भाई मुरारी मोहन मिश्रा का संगीत से जुड़ाव रहा था. और दोनों ही मशहूर गायक थे. खास बात है कि उनके परिवार का नाम बंदोपाध्याय था बाद में उनके परिवार को ‘मिश्रा’ की उपाधि से नवाजा गया. उनके पिता को काशी संगीत समाज की ओर से ‘पंडित’, ‘संगीतरत्न’ और ‘संगीत नायक’ की उपाधियों से नवाजा गया था. उनकी शादी प्रदीप दास गुप्ता के साथ हुई थी.

यह भी पढ़ेंः ‘हंगामा’ फिल्म में भोलू का रोल निभाने वाले इस एक्टर का बदल गया पूरा लुक, देखें फोटो

निर्मला मिश्रा ने साल 1960 और 1970 के बीच गायन शुरू किया और अपनी प्रस्तुति से संगीत प्रेमियों के दिलों में जगह बनाई. उन्होंने बंगाली और उड़िया फिल्मों में गाने गाये. उड़िया संगीत में अपने जीवन भर के योगदान के लिए संगीत सुदाकर बालकृष्ण दास पुरस्कार से नवाजा गया. साल 1960 में म्यूजिक डायरेक्टर बालकृष्ण दास ने निर्मला को उड़िया फिल्म ”श्री लोकनाथ” में पहला गाने का ब्रैक दिया. इसके बाद इन्होने कई सुपर हिट गाने जैसे स्त्री, मलजन्हा, अभिनेत्री, अनुतप, किय कहारा, बाटा, अमदा और आदिना मेघा जैसे गाने गए.

निर्मला मिश्रा ने कई बड़े कलाकारों जैसे मन्ना डे, मनबेंद्र मुखोपाध्याय, प्रतिमा बंदोपाध्याय, शिप्रा बसु, संध्या मुखोपाध्याय के साथ गाने गए.