फिल्म KGF 2 दुनियाभर में खूब धूम मचा रही है और बॉक्स ऑफिस हर दिन नये कीर्तिमान बना रही है. साल 2018 में केजीएफ के पहले पार्ट ने भी इससे कम लोकप्रियता नहीं बनाई थी लेकिन इसी बीच केजीएफ फैंस के लिए बुरी खबर आ रही है. केजीएफ के पहले पार्ट मे काम कर चुके एक्टर मोहन जुनेजा (Mohan Juneja) का निधन हो गया है और वे लंबे समय से किसी बीमारी से जूझ रहे थे. उन्होंने कन्नड़ भाषा की फिल्मों काम किया और ज्यादातर उन्हें विलेन के अवतार में लोग पसंद करते थे और इस वजह से कन्नड़ फिल्म जगत शोक में है.

यह भी पढ़ें: Box Office पर रॉकी भाई का दबदबा कायम, हिंदी में कमा डाले 400 करोड़

कन्नड़ एक्टर मोहन जुनेजा का निधन

एबीपी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, 7 मई, 2022 को कन्नड़ एक्टर मोहन जुनेजा ने आखिरी सांस ली है. मोहन जुनेजा लंबे समय से बीमार थे और बेंगलुरू के एक प्राइवेट अस्पताल में उनका निधन हुआ है. एक्टर ने कन्नड़ फिल्मों में सीरियस रोल तो निभाए ही साथ में कॉमेडी किरदार भी लोग पसंद करते थे और उन्होंने अपने अभिनय की शानदार पारी खेली है. शनिवार को एक्टर का अंतिम संस्कार हुआ और अगर केजीएफ-2 की बात करें तो उन्होंने पत्रकार आनंदी के इनफॉर्मर की भूमिका निभाई थी. इसके अलावा केजीएफ-1 में भी उनका खास किरदार रहा है.

यह भी पढ़ें: KGF 2 के ब्लॉकबस्टर होते ही प्रशांत नील ने डबल कर दी फीस, जानिए अब कितनी है

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोहन जुनेजा ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कन्नड़ के अलावा तेलुगू, तमिल और मलयालम भाषाओं में भी काम किया है. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में लगभग 100 फिल्मों में काम किया है लेकिन सबसे ज्यादा लोकप्रियता केजीएफ के दोनों पार्ट्स से मिली. मोहन जुनेजा के निधन के बाद फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: KGF2 ने पूरा किया 1000 करोड़ के कलेक्शन का आंकड़ा, बनाए ये 5 रिकॉर्ड्स