बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ हिंदी में फिल्म केजीएफ 2 (KGF 2) ने 400 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया है. फिल्म हर भाषा में पसंद की जा रही है औ अब इस ब्लॉकबस्टर फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर आ गई है. फिल्म अगर आपने नहीं देखी है और ओटीटी पर देखने का प्लान बना लिया है तो आपको देख लेना चाहिए. मगर घर पर अमेजन पर भी देखने के लिए आपको पैसे खर्च करने पड़ेंगे और इसके लिए आपको कितना पैसा देना है चलिए बताते हैं.

यह भी पढ़ें: राखी सावंत के नए बॉयफ्रेंड आदिल खान के बारे में कितना जानते हैं आप

केजीएफ 2 अमेजन पर कितने में देखें?

16 मई से अमेजन प्राइम वीडियो पर KGF2 आ गई है. अगर आपके पास पहले से प्राइम सबस्क्रिप्शन है तो ठीक लेकिन अगर नहीं है तो आपको पैसे खर्च करना होगा. प्लेटफॉर्म पर फिल्म अर्ली एक्सेस रेंटर मॉडल के अंतर्गत उपलब्ध होगा. दर्शक अब 16 मई से अमेजन प्राइम पर फिल्म कर सकते हैं और यह सुविधा उन दर्शकों के लिए उपलब्ध होगी. जिनके पास प्राइम की मेंबरशिप नहीं है तो आपको लेना होगा. प्लेटफॉर्म पर इसकी जानकारी दी गई है. उपभोक्ता KGF चैप्टर 2 को प्राइम पर सिर्फ 199 रुपये रेंट पर लेकर फिल्म देख सकते हैं. रेंटर डेस्टिनेशन पर स्टोर टैब और एंड्रॉएड स्मार्ट फोन, स्मार्ट टीवी, कनेक्टेड एसटीबी और फायर टीवी स्टिक पर प्राइम वीडियो ऐप के जरिए देख सकते हैं. जो भी राशि तय है उसको आप 30 दिनों तक देख सकते हैं.

बता दें, इंडिया टुडे की रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म केजीएफ चैप्टर2 भारत की ऐसी चौथी फिल्म बन गई है जिसने वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. अगर रिकॉर्ड्स की बात करें तो RRR ने 1115 करोड़ रुपये, बाहुबली 2 ने 1810 करोड़ रुपये बनाए और दंगल ने 2024 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड बिजनेस किया. ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इस महीने के अंत में ये फिल्म आरआरआर को पीछे छोड़कर टॉप-3 में जगह बना सकती है. फिल्म ने इन 5 रिकॉर्ड्स को भी तोड़ा है.