सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का लोकप्रिय रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) का 14वां सीजन 7 अगस्त 2022 से शुरू हो रहा है. आप इस रियलिटी शो को रात 9 बजे से देख सकेंगे. फैंस इस शो का काफी समय से इंतजार कर रहे थे और अब आखिरकार उनका इंतजार खत्म होने वाला है. इस शो ने अब तक कई लोगों को करोड़पति और लखपति बनाया है. इस लेख में हम केबीसी के पहले करोड़पति हर्षवर्धन नवाथे (Harshvardhan Nawathe) से जुड़े एक किस्से के बारे में बताएंगे.
यह भी पढ़ेंः KBC: केबीसी जूनियर में एक करोड़ जीतने वाले रवि सैनी अब क्या करते हैं
कौन बनेगा करोड़पति के पहले सीजन में हर्षवर्धन नवाथे (Harshvardhan Nawathe) ने एक करोड़ रुपये का इनाम जीतकर इतिहास रच दिया था. हर्षवर्धन रातों-रात सेलिब्रिटी बन गए थे, लेकिन कई मौकों पर सेलिब्रिटी बनना उनके लिए आसान नहीं रहा. आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, हर्षवर्धन नवाथे ने एक वाकया शेयर करते हुए बताया था कि ‘हर फैन आपका शुभचिंतक नहीं होता और न ही फैंस का हर साइड अच्छा होता है. मैं एक बार एक इवेंट अटेंड कर रहा था, जहां बहुत भीड़ थी. मेरे दोस्त जो उस समय मेरे बॉडीगार्ड भी हुआ करते थे, कहीं फंस गए थे. मैं जब स्टेज से उतर रहा था तो भीड़ में फंस गया. मुझे मेरे दोस्त कहीं दिखे नहीं.’
यह भी पढ़ेंः KBC: कौन बनेगा करोड़पति में जब आई थी काजोल, जीती थी इतनी इनाम राशि
View this post on Instagram
उन्होंने आगे बताया कि ‘हर कोई मुझसे मिलना चाहता था, मुझसे हाथ मिलाना चाहता था, हर कोई वहां मुझे छूने की कोशिश कर रहा था. थोड़ी देर बाद मैंने अपना हाथ थोड़ा चिपचिपा पाया. मैंने अपना हाथ खींचा तो देखा मेरे हाथ से खून निकल रहा है. वहां किसी ने भीड़ का फायदा उठाते हुए मेरे हाथ पर ब्लेड मार दिया था. वह छोटा सा कट जिसे आप फील नहीं कर पाते, लेकिन खून बहुत निकलता है.’
यह भी पढ़ेंः KBC Junior में कितने कंटेस्टेंट्स ने जीती थी एक करोड़ रुपये की इनाम राशि
हर्षवर्धन नवाथे ने ये भी बताया कि ऐसा नहीं है कि हमेशा बुरे किस्से ही होते हैं. बहुत बार फैंस बहुत दयालु और सपोर्टिव रहे हैं. इस हादसे के बाद हर्षवर्धन अगले दिन दिवंगत शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे से मिले थे. उन्हें उस कट के बारे में पता चला तो बहुत मजाकिया अंदाज में हाथ जोड़कर नमस्ते करते हुए बोले कि अब से आपका लोगों को अभिवादन करने का अंदाज ये रहेगा. हर्षवर्धन आज भी उनकी इस राय को मानते हैं. इसके अलावा हर्षवर्धन ने कहा कि अमिताभ बच्चन की दी हुई एडवाइस को भी हमेशा याद रखता हूं. उन्होंने कहा था कि सक्सेस को कभी दिमाग पर हावी नहीं होने देना है.