कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) का 14वां सीजन 7 अगस्त 2022 से शुरू हो रहा है. आप इस रियलिटी शो को रात 9 बजे से सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर देख सकेंगे. फैंस इस शो का काफी समय से इंतजार कर रहे थे और अब आखिरकार उनका इंतजार खत्म होने वाला है. इस शो ने अब तक कई लोगों को लखपति और करोड़पति बनाया है. वहीं, कई बड़े-बड़े सितारे भी इस शो में दस्तक दे चुके हैं. इस लेख में हम आपको बताएंगे कि जब बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल (Kajol) कौन बनेगा करोड़पति में आई थी तो उन्होंने कितनी इनाम राशि जीती थी.

यह भी पढ़ेंः KBC Junior में कितने कंटेस्टेंट्स ने जीती थी एक करोड़ रुपये की इनाम राशि

View this post on Instagram

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल (Kajol) कौन बनेगा करोड़पति के दूसरे सीजन में अपने पति और बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) के साथ गेस्ट बनकर आई थी. इन दोनों की जोड़ी ने ऐसा गजब का खेल दिखाया कि इन्होंने एक के बाद एक सही जवाब देकर एक करोड़ रुपये की मोटी रकम अपने नाम कर ली थी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अजय देवगन और काजोल के अलावा कोई भी सेलिब्रिटी गेस्ट अब तक एक करोड़ रुपये की मोटी रकम अपने नाम नहीं कर सका है.

यह भी पढ़ेंः KBC: अमिताभ बच्चन ने Kaun Banega Crorepati 3 को होस्ट क्यों नहीं किया था

क्विज आधारित लोकप्रिय शो कौन बनेगा करोड़पति के अब तक 13 सीजन आ चुके हैं और 14वां सीजन 7 अगस्त 2022 से शुरू हो रहा है. कौन बनेगा करोड़पति के अगर एक सीजन को छोड़ दिया जाए तो बाकी सभी सीजन अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने ही होस्ट किए. वहीं, केबीसी का तीसरा सीजन शाहरुख खान ने होस्ट किया था, लेकिन उसे कुछ खास लोकप्रियता हासिल नहीं हुई.

यह भी पढ़ेंः KBC: कौन बनेगा करोड़पति में जब आए थे सचिन तेंदुलकर, जीती थी इतनी इनाम राशि

View this post on Instagram

A post shared by Kajol Devgan (@kajol)

अगर हम ये कहें कि अमिताभ बच्चन ने अपनी दमदार आवाज से और अपने अंदाज से कौन बनेगा करोड़पति के स्तर को बहुत ऊपर तक उठा दिया है तो ये गलत नहीं होगा. लोग अमिताभ बच्चन के अलावा किसी और को कौन बनेगा करोड़पति के होस्ट के रूप में शायद ही मंजूर करें.