भारत का सबसे बड़ा क्विज-आधारित रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति‘ (Kaun Banega Crorepati) 3 जुलाई 2000 को रात 9 बजे शुरू हुआ था. बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के इस रियलिटी शो ने लोगों के घरों के साथ-साथ दिलों में भी प्रवेश किया. इस रियलिटी शो की थीम, संगीत, बिग बी का अंदाज, सभी चीजें भारतीय लोगों के दिलो-दिमाग पर एक गहरा प्रभाव छोड़ती है.

यह भी पढ़ेंः KBC 14 के सेट पर अमिताभ बच्चन ने ये क्या पहन लिया? फैंस ने पूछे अजीबोगरीब सवाल

अगर हम ये कहें कि अमिताभ बच्चन और कौन बनेगा करोड़पति पिछले 22 वर्षों से हर घर का अभिन्न अंग बन चुके हैं तो ये गलत नहीं होगा. कौन बनेगा करोड़पति का 13वां सीजन दिसंबर 2021 में खत्म हुआ था. तब से ही फैंस इसके अगले सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति का 14वां सीजन अगस्त 2022 के पहले सप्ताह में शुरू हो सकता है.

सियासत डेली की रिपोर्ट के अनुसार, कौन बनेगा करोड़पति के तीसरे सीजन को छोड़कर बाकी सभी सीजन में बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ही इस लोकप्रिय क्विज शो के होस्ट रहे हैं. बता दें कि केबीसी का तीसरा सीजन शाहरुख खान ने होस्ट किया था, लेकिन उसे कुछ खास लोकप्रियता हासिल नहीं हुई. अमिताभ बच्चन ने अपने अंदाज से, अपनी आवाज से कौन बनेगा करोड़पति शो के स्तर को बहुत ऊपर उठा दिया है.

यह भी पढ़ेंः KBC 14: अनवैरिफाइड खबरों पर कैसे होता है नुकसान? अमिताभ बच्चन दिया आंसर

अपने इस लेख में हम आपको बताएंगे कि कौन बनेगा करोड़पति के पहले सीजन से लेकर 13वें सीजन तक अमिताभ बच्चन ने प्रति एपिसोड कितनी सैलरी ली और आने वाले सीजन यानी 14वें सीजन में कितनी सैलरी ले सकते हैं वो भी बताएंगे.

कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन की सैलरी-

पहले सीजन में- 25 लाख रुपये प्रति एपिसोड

दूसरे सीजन में- खुलासा नहीं किया

चौथे सीजन में- खुलासा नहीं किया

पांचवे सीजन में- एक करोड़ रुपये प्रति एपिसोड

छठे सीजन में- 1.5 करोड़ रुपये प्रति एपिसोड

सातवें सीजन में- 1.5-2 करोड़ रुपये प्रति एपिसोड

यह भी पढ़ेंः KBC के सवाल कौन तैयार करता है, बिग बी के कपड़ों पर कितना खर्च होता है? जानें

आठवें सीजन में- 2 करोड़ रुपये प्रति एपिसोड

नोवें सीजन में- 2.6 करोड़ रुपये प्रति एपिसोड

दसवें सीजन में- 3 करोड़ रुपये प्रति एपिसोड

ग्यारहवें सीजन में- 3.5 करोड़ रुपये प्रति एपिसोड

बारहवें सीजन में- 3.5 करोड़ रुपये प्रति एपिसोड

तेरहवें सीजन में- 3.5 करोड़ रुपये प्रति एपिसोड

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कौन बनेगा करोड़पति के 14वें सीजन के लिए अमिताभ बच्चन प्रति एपिसोड 4 से 5 करोड़ रुपये चार्ज कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः KBC 14: कौन बनेगा करोड़पति में Jackpot राशि में हुआ बदलाव, नए नियम जान लें

अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्में

अमिताभ बच्चन आने वाले दिनों में अयान मुखर्जी की ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 9 सितंबर 2022 को रिलीज होगी. इसके अलावा अमिताभ बच्चन फिल्म गुडबाय, प्रोजेक्ट के, द इंटर्न और ऊंचाई में भी काम कर रहे हैं.