KBC 15 Play Along 22 September, Kaun Banega Crorepati 15, Episode 30: भारत की सांसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति कौन थे?
ऑप्शनः
A. फ्रैंकलिन डी रूजवेल्ट
B. ड्वाइट डी आइजनहॉवर
C. जॉन एफ केनेडी
D. रिचर्ड एम निक्सन
उत्तरः B. ड्वाइट डी आइजनहॉवर
भारत की सांसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ड्वाइट डी आइजनहॉवर थे.
8 नवंबर 2010 को बराक ओबामा भारत की संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करने वाले दूसरे अमेरिकी राष्ट्रपति थे. इससे पहले 1959 में ड्वाइट डी. आइजनहावर ने भारत की संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया था.
1959 में अमरीकी राष्ट्रपति ड्वाइट डी आइज़नहावर भारत का दौरा करने वाले पहले अमरीकी राष्ट्रपति बने. भारत में उन्होंने राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद और प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू से मुलाक़ात की और संसद को संबोधित किया. 1960 में संयुक्त राष्ट्र महासभा सम्मेलन के दौरान नेहरू ने राष्ट्रपति आइज़नहावर से मुलाक़ात की.
ड्वाइट डेविड आइज़नहावर संयुक्त राज्य अमरीका के 34 वें राष्ट्रपति थे. पहले महयुद्ध में भी इन्होंने भाग लिया और दूसरे महायुद्ध के समय तो ये विख्यात जनरल ही हो गए थे. दूसरे महायुद्ध से पहले ही 1935 में जनरल मैक आर्थर ने आइज़नहावर को फिलिप्पाइंस में सेना का उपपरामर्शदाता नियुक्त कर दिया था.
युद्ध से लौटने के बाद आइज़हावर अमरीका में अत्यंत लोकप्रिय हो गए थे. और जब वे न्यूयार्क सिटी में पहुँचे तब करीब 40 लाख जनता ने उनका स्वागत किया. 1955 के चुनाव में आइज़नहावर रिपब्लिकन (प्रजातंत्रीय) दल की ओर से अमरीका के प्रेसिडेंट चुन लिए गए. वह दूसरी बार भी वे वहाँ के प्रेसिडेंट चुने गए.
KBC 15 Play Along 22 September के सवालों के जवाब
अजमेर में पैदा हुआ दारा शिकोह और जहांआरा बेगम किस मुगल सम्राट की संतानें थी?
रोहित शर्मा ने अपना पहला आईपीएल खिताब किस टीम के साथ जीता था?
प्राचीन भारतीय साहित्य में यवन शब्द का प्रयोग मुख्यतः किस संस्कृति के लोगों के लिए किया जाता था?
इनमें से किस इकाई का नाम एक वैज्ञानिक के नाम पर नहीं है?
भारत की सांसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति कौन थे?